
पिता – पुत्र की हत्या होने पर नाद अनगनी पहुंचा समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधि मंडल।
फरीदपुर (बरेली) – मंगलवार को हुये पिता – पुत्र की हत्या किये जाने पर आज समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधि मंडल जिला अध्यक्ष शिवचरन कश्यप के नेतृत्व मे पीडित परिवार से मिला।
फरीदपुर विधानसभा के नाँद अनगनी के मिशरयार खाँँ समाजवादी पार्टी का वूथ अध्यक्ष था जिसकी सौतेले भाई ने गाडी से कुचलकर दोनो पिता पुत्र की हत्या कर दी। घटना के वाद आज समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधि मंडल गाँव पहुचकर पीडित परिवार से मिला और सांत्वना की । प्रतिनिधि मंडल मे पूर्व विधायक विजय पाल सिंह, विधानसभा अध्यक्ष बलराम सिंह यादव जिला उपाध्यक्ष रविंद्र यादव, जिला कोषाध्यक्ष अशोक यादव,, मँँगल वावू सोनकर, विधानसभा अध्यक्ष बलराम सिंह यादव एडवोकेट, सुभाष यादव, रविंद्र सिंह यादव,शवाव रजा, केशव यादव, सहित कई लोग शामिल रहे।