A2Z सभी खबर सभी जिले की

छय रोगियों को पोषण पोटली वितरित कर बने जिलाधिकारी मित्र

स्वस्थ जीवन के लिए दवा के साथ पोषण भी जरूरी- डीएम

उरई (जालौन) जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने कलेक्ट्रेट परिसर में टीबी (छय) रोग से ग्रसित लाभार्थियों को पोषण पोटली वितरित की। इस अवसर पर उन्होंने मरीजों से संवाद कर उन्हें न केवल मनोबल बढ़ाने की प्रेरणा दी, बल्कि खुद को उनका “टीबी मित्र” घोषित कर भावनात्मक जुड़ाव भी प्रदर्शित किया। जिलाधिकारी ने कहा कि, “छय रोग केवल दवाओं से नहीं, बल्कि समय पर दवा, संतुलित आहार और मानसिक समर्थन से पूरी तरह ठीक हो सकता है। यह आवश्यक है कि रोगी भय या संकोच न करें और इलाज में कोई लापरवाही न बरतें। उन्होंने कहा कि शासन की ओर से टीबी रोगियों को नियमित दवा के साथ-साथ पोषण पोटली प्रदान की जा रही है, जिसमें पौष्टिक सामग्री शामिल है। इसका उद्देश्य रोगियों की रोग प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत करना है ताकि वे शीघ्र स्वस्थ हो सकें। पोषण पोटली वितरण कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी, टीबी नियंत्रण कार्यक्रम से जुड़े कर्मचारी, आशा कार्यकर्ता एवं लाभार्थी मौजूद रहे। जिलाधिकारी ने सभी स्वास्थ्यकर्मियों को निर्देशित किया कि प्रत्येक टीबी मरीज तक समय से पोषण सामग्री और चिकित्सकीय परामर्श पहुंचाया जाए।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी केके सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ नरेंद्र देव शर्मा, सीएमएस आंनद उपाध्याय, छय रोग अधिकारी आदि सम्बंधित अधिकारी व चिकित्सक मौजूद रहे।

Back to top button
error: Content is protected !!