
भारत स्काउट और गाइड गया जी द्वारा नव पदस्थापित जिला पदाधिकारी गया जी को अभिनंदन किया गया
गया जी-आज दिनांक 2 जुलाई बिहार राज्य भारत स्काउट गाइड जिला शाखा गया जी के स्काउट गाइड पदाधिकारी का सिस्टम मडल ने जिला पदाधिकारी गया जी के कार्यालय में जाकर नव पद स्थापित जिला पदाधिकारी गया जी को पौधा और स्कार्फ भेंट देकर उनका स्वागत अभिनंदन किया साथ ही पदाधिकारी ने भारत स्काउट और गाइड के कार्यक्रम से नव पस्थापित जिला पदाधिकारी गया जी को अवगत कराया इस अभिनंदन कार्यक्रम में भारत स्काउट गाइड संस्था के सहायक राज्य संगठन आयुक्त मगध प्रमंडल राजकिशोर पांडे मुख्य जिला आयुक्त पुरंदर स्वर्णय जिला सचिव रंजीत कुमार जिला संगठन आयुक्त गोपाल कुमार एवं गाइड लीडर आकांक्षा अनिका आरोही आदि उपस्थित जिला पदाधिकारी गया जी ने भारत स्काउट और गाइड के हर कार्यक्रमों में सहयोग देने का बात कही।
गोपाल कुमार जिला संगठन आयुक्त भारत स्काउट गाइड गया
त्रिलोकी नाथ डिस्ट्रिक्ट डिवीज़न हेड गया
वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज़