
मंडला कलेक्टर सोमेश मिश्रा ने कहा वनभूमि में काबिज व्यक्तियों को वनाधिकार अधिनियम के तहत लम्बित आवेदन पत्र की समीक्षा कर वनाधिकार हक प्रमाण पत्र प्रदान किया जाए इस के लिए ग्राम स्तरीय जनपद स्तरीय जिला स्तरीय समितियां लम्बित प्रकरणों की गहनता से छानवीन करें जिससे पात्रधारी व्यक्तियों को वनाधिकार हक प्रमाण पत्र प्रदान किया जा सके कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा ने गोलमेज सभा कक्ष में जिला स्तरीय वनाधिकार समिति की प्रकरणों का समीक्षा किया इस अवसर पर वनमण्डल अधिकारी पश्चिम सामान्य वन मंडल अधिकारी पूर्व सामान्य उपसंचालक के टी आर बफर जॉन एवं जनजाति कार्य विभाग के अधिकारी सौजूद रहे आयोजित बैठक में वनग्रामों से सामुदायिक वनाधिकार दावों हेतु प्रस्तुत किए गए