A2Z सभी खबर सभी जिले की

पंचायत चुनाव 2026 : 18 जुलाई से मतदाता सूची का पुनरीक्षण, 15 जनवरी को जारी होगी अंतिम सूची

वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज | लखनऊ ब्यूरो

उत्तर प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारियों का बिगुल बज चुका है। राज्य निर्वाचन आयोग ने मतदाता सूची के पुनरीक्षण का विस्तृत कार्यक्रम जारी कर दिया है। इस प्रक्रिया की शुरुआत 18 जुलाई 2025 से होगी और अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन 15 जनवरी 2026 को किया जाएगा।

राज्य निर्वाचन आयुक्त राज प्रताप सिंह ने बताया कि आगामी पंचायत चुनाव मार्च-अप्रैल 2026 के बीच कराए जाएंगे। इसके पहले प्रदेश भर में मतदाता सूची को अद्यतन करने का व्यापक अभियान चलाया जाएगा।

🔹 पुनरीक्षण की प्रमुख तिथियां:

18 जुलाई – 13 अगस्त 2025: बीएलओ और पर्यवेक्षकों की तैनाती, प्रशिक्षण और स्टेशनरी वितरण।

14 अगस्त – 29 सितंबर 2025: घर-घर सर्वेक्षण व 1 जनवरी 2025 को 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुके नए मतदाताओं का नाम जोड़ने का कार्य।

14 अगस्त – 22 सितंबर 2025: ऑनलाइन आवेदन की अवधि।

23 – 29 सितंबर 2025: ऑनलाइन आवेदनों की जांच।

5 दिसंबर 2025: अनंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन।

6 – 12 दिसंबर 2025: दावे और आपत्तियों की प्राप्ति।

13 – 19 दिसंबर 2025: दावे व आपत्तियों का निस्तारण।

15 जनवरी 2026: अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन।

निर्वाचन आयोग के अनुसार, इस बार मतदाता सूची की शुद्धता और पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए डिजिटलीकरण, मैपिंग और सॉफ्टवेयर आधारित सत्यापन पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।

📌 विशेष बात:

इस बार 1 जनवरी 2025 को 18 वर्ष की उम्र पूरी करने वाले सभी युवा मतदाता बनने के पात्र होंगे, जिनका नाम सूची में जोड़ा जाएगा।

राज्य सरकार और चुनाव आयोग की तैयारियों के बीच अब सभी ग्राम पंचायतों में चुनावी हलचल तेज़ हो गई है। आयोग ने सभी जिलाधिकारियों और पंचायत विभाग को निर्देश दिए हैं कि मतदाता सूची पुनरीक्षण में कोई चूक न हो।

वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज से जुड़े रहें, पंचायत चुनाव से जुड़ी हर छोटी-बड़ी खबर सबसे पहले यहीं मिलेगी।

Back to top button
error: Content is protected !!