
सागर। वंदे भारत लाईव टीवी न्यूज रिपोर्टर सुशील द्विवेदी। सागर जिले में लगातार हो रही भारी वर्षा के चलते विभिन्न थाना क्षेत्रों के प्रमुख मार्गों पर जलभराव के कारण आवागमन बाधित हो गया है। पुलिस अधीक्षक सागर विकास कुमार शाहवाल द्वारा जिले की संपूर्ण स्थिति पर सतत निगरानी रखी जा रही है एवं सभी राजपत्रित अधिकारियों, थाना प्रभारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं।
प्रभावित थाना क्षेत्र एवं मार्गों की स्थिति निम्नानुसार है:1 महाराजपुर तरादेही मार्ग – पूर्णतः बंद
पुलिस व्यवस्था लगाई गई ,2 देवरी झनकू पुल – पानी ऊपर, रास्ता बंद ,पुलिस व्यवस्था लगाई गई, 3 बांदरी मेहर-दुआ रोड – पुलिया पर पानी, रास्ता बंद,पुलिस व्यवस्था लगाई गई,4 खुरई शहर विदिशा-पढ़ारी रोड – बंद, पुलिस व्यवस्था मौजूद,5 बरायठा बंडा-बरायठा मार्ग – बंद, पुलिस बल तैनात,6 बलेह (1) बेरखेड़ी-गढाकोटा मार्ग – बंद
पुलिस व्यवस्था लगाई गई,(2)बलेह-सालिया
मार्ग – बंद ,पुलिस व्यवस्था लगाई गई।
उपरोक्त मार्गों पर आमजन की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए आवश्यक स्थानों पर बैरिकेटिंग की गई है एवं पुलिस बल की तैनाती कर यातायात को वैकल्पिक मार्गों की ओर मोड़ा जा रहा है। अतिवृष्टि की स्थिति पर लगातार निगरानी रखी जा रही है एवं किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना से बचने हेतु पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। आम नागरिकों से अनुरोध है कि जलभराव वाले मार्गों पर जाने से बचें एवं प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें।