
सारंगी /अमित पाटीदार
सारंगी पेटलावद से करीब 35 सदस्यों का दल बाबा अमरनाथ के दर्शन के लिए 7 जुलाई को बाबा महाकाल के दर्शन करने के बाद ट्रेन से जम्मू पहुंचे जम्मू से बाबा अमरनाथ के दर्शन के लिए बालटाल पहुंचे बालटाल में मौसम खुशनुमा था बालटाल में जम्मू कश्मीर सरकार द्वारा काफी अच्छी व्यवस्था की गई है मिलिट्री, सीआरपीएफ जवान ब्लैक कमांडो, द्वारा लगातार कष्ट की जा रही है बाबा को भक्तों को सेवा दे रहे हैं बाबा के भक्तों ने करीब रात 2 बजे घाटियों की चढ़ाई शुरू की बाबा के भक्तों में काफी जोश था घाटी में बाबा अमरनाथ के जय कारों से गूंजाय मान हो गया सभी भक्तों ने पैदल ही चलकर बाबा के दर्शन किए बाबा के दर्शन करने के बाद सभी भक्त खुशी-खुशी बालटाल पहुंच गए रात रुकने के बाद आज श्रीनगर पहुंच गए हैं श्रीनगर में डल झील, शंकराचार्य जी मंदिर, ट्यूलिप गार्डन शालीमार गार्डन, मुगल गार्डन, बोटनिकल गार्डन आदि कई दार्शनिक स्थल का सभी बाबा के भक्तों ने भ्रमण किया भक्तों में काफी उत्साह है
संवाददाता से चर्चा में डल झील में शिकारा चलाने वालों ने बताया पहलगाम हमले के बाद यात्रियों में कोई कमी नहीं आई है हमारा रोजगार अच्छे से चल रहा है