
सागर । वंदे भारत लाईव टीवी न्यूज रिपोर्टर सुशील द्विवेदी। थाना मालथोन अंतर्गत ग्राम अंडेला में दिनांक 11.07.2025 को एक युवती पर उसके ही पिता द्वारा कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला किए जाने की गंभीर घटना सामने आई। पुलिस अधीक्षक सागर श्री विकाश कुमार शाहवाल के कुशल निर्देशन एवं अति. पुलिस अधीक्षक सागर डॉ. संजीव कुमार उइके, एसडीओपी खुरई के मार्गदर्शन में मालथोन पुलिस द्वारा तत्परता से कार्यवाही करते हुए 24 घंटे के भीतर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर जेल भेजा गया।
थाना: मालथोन,अपराध क्रमांक: 261/25,धारा: 296(बी), 127(2), 109(1), 118(1) बीएनएस,घटना दिनांक एवं समय: 11.07.2025, समय 18:45 बजे कायमी दिनांक: 11.07.2025, समय 23:46 बजे
घटना स्थल: आहता का घर, ग्राम अंडेला
फरियादी एवं आहता: संध्या पिता रामबहार घोषी, उम्र 18 वर्ष, निवासी ग्राम अंडेल
दिनांक 11 जुलाई 2025 की शाम लगभग 6:45 बजे ग्राम अंडेला में घरेलू विवाद के चलते आरोपी रामबहार घोषी ने अपनी ही पुत्री संध्या घोषी पर कुल्हाड़ी से कई वार कर उसे जान से मारने का प्रयास किया। पीड़िता की रिपोर्ट पर थाना मालथोन में तत्काल मामला पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ की गई।
पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए दिनांक 12.07.2025 को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया एवं घटना में प्रयुक्त आलाजरब कुल्हाड़ी जप्त की गई है। आरोपी को माननीय न्यायालय में प्रस्तुत कर जेल भेजा गया है।कारवाई में उप निरीक्षक अशोक यादव – थाना प्रभारी मालथोन उप निरीक्षक धनेन्द्र यादव – चौकी प्रभारी बरोदिया कलां,प्रधान आरक्षक देवनारायण शुक्ला,प्रधान आरक्षक संजय राजपूत,आरक्षक स्वदेश, प्रमोद, राजेश,जिला सागर पुलिस आमजन की सुरक्षा के प्रति पूर्णतः प्रतिबद्ध है। इस प्रकार की घटनाओं पर तत्काल प्रभावी कार्रवाई कर आम जनता में कानून-व्यवस्था के प्रति विश्वास बनाए रखना प्राथमिकता है।