
श्रीगंगानग(राकेश घिंटाला)भारतीय सेना ने 1971 के भारत-पाक युद्ध के वीर योद्धा स्वर्गीय मेजर हरबंस सिंह चहल (14 ग्रेनेडियर्स) को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने 13/14 दिसंबर 1971 की रात दरूचियां की लड़ाई में अपने अद्वितीय साहस और नेतृत्व का परिचय देते हुए राष्ट्र के लिए सर्वोच्च बलिदान दिया। मंगलवार को श्रीगंगानगर स्थित चहल चौक पर आयोजित पुष्पांजलि समारोह में उन्हें पूरे सैन्य सम्मान के साथ श्रद्धांजलि दी गई।
स्मृति कार्यक्रम में अनेक सैन्य अधिकारियों, पूर्व सैनिकों और नागरिक गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया। इनमें श्रीगंगानगर सांसद श्री कुलदीप इंदौरा, जिला कलक्टर डॉ. मंजू, श्रीगंगानगर विधायक श्री जयदीप बिहाणी, सादुलशहर विधायक श्री गुरवीर सिंह बराड़ सहित अन्य उपस्थित रहे। स्वर्गीय मेजर एचएस चहल का परिवार समारोह का मुख्य अतिथि रहा, जिसे विशेष रूप से सम्मानित किया गया। परिवार के सदस्यों ने समस्त गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति में अंतिम पुष्पचक्र अर्पित कर वीर शहीद को श्रद्धांजलि दी।
कार्यक्रम की शुरुआत गार्ड ऑफ ऑनर से हुई, जिसके बाद सभी अतिथियों एवं आगंतुकों द्वारा पुष्पांजलि अर्पित की गई। अंतिम पोस्ट की गूंज और दो मिनट के मौन के साथ वातावरण वीरगाथा और श्रद्धा से भर गया उल्लेखनीय है कि मेजर एचएस चहल ने 1971 भारत-पाक युद्ध के दौरान अपने सैनिकों का नेतृत्व करते हुए शत्रु क्षेत्र में वीरता और अदम्य साहस का परिचय दिया और देश के लिए प्राण न्यौछावर कर दिए। उनका बलिदान और युद्ध में दिखाया गया नेतृत्व भारतीय सेना के गौरवशाली इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में अंकित है।9भारतीय सेना और सम्पूर्ण राष्ट्र अपने वीरों का सम्मान करने और उनकी गौरवगाथा को आने वाली पीढ़ियों तक पहुँचाने के लिए प्रतिबद्ध है। स्वर्गीय मेजर एचएस चहल (14 ग्रेनेडियर्स) को दी गई यह श्रद्धांजलि हमारे शहीदों के प्रति देश की अमिट श्रद्धा और गौरव का प्रतीक है।