A2Z सभी खबर सभी जिले की

राज्य सेवा अधिकारियों का ग्रामीण अध्ययन भ्रमण कार्यक्रम दमोह जिले में सम्पन्न

सिंग्रामपुर सहित विभिन्न ग्रामों का किया निरीक्षण, योजनाओं के क्रियान्वयन का लिया प्रत्यक्ष अनुभव

दमोह, 8 अगस्त 2025:
आर.सी.वी.पी. नरोन्हा प्रशासन एवं प्रबंधकीय अकादमी, भोपाल द्वारा राज्य सेवा के 120 अधिकारियों के लिए आयोजित संयुक्त आधारभूत प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत 03 अगस्त से 08 अगस्त 2025 तक ग्रामीण अध्ययन भ्रमण का आयोजन किया गया। इस दौरान 17 अधिकारियों की एक टीम को दमोह जिले में अध्ययन भ्रमण हेतु भेजा गया।

भ्रमण के दौरान अधिकारी तेंदूखेड़ा विकासखंड के विभिन्न ग्रामों का निरीक्षण करते हुए सिंग्रामपुर ग्राम पहुँचे। यह क्षेत्र हाल ही में एक प्राकृतिक आपदा से प्रभावित रहा है। प्रशिक्षु अधिकारियों ने यहाँ आपदा प्रबंधन, राहत कार्यों और पुनर्वास से संबंधित प्रशासनिक उपायों का अवलोकन किया।

इस भ्रमण का प्रमुख उद्देश्य राज्य सरकार द्वारा अधोसंरचना विकास, स्वास्थ्य, स्वच्छता, शिक्षा, कृषि और ग्रामीण विकास के क्षेत्रों में चलाई जा रही योजनाओं के जमीनी क्रियान्वयन को समझना था।
अधिकारियों ने मुख्यमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, स्वच्छ भारत मिशन, मनरेगा, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन तथा शिक्षा से संबंधित योजनाओं के अंतर्गत चल रहे कार्यों का प्रत्यक्ष निरीक्षण किया और हितग्राहियों से संवाद कर योजनाओं के प्रभावों की जानकारी ली।

भ्रमण के अंतिम दिन 8 अगस्त को प्रातः 11 बजे अधिकारी दल सिंग्रामपुर से रवाना होकर दमोह जिला मुख्यालय पहुँचा, जहाँ जिला प्रशासन द्वारा उनका स्वागत किया गया। इसके उपरांत प्रशिक्षु अधिकारियों द्वारा अपने अनुभवों, निष्कर्षों एवं सुझावों का प्रस्तुतीकरण माननीय कलेक्टर महोदय के समक्ष किया जाएगा।

एक प्रशिक्षु अधिकारी ने अनुभव साझा करते हुए कहा —

“गांवों में जाकर हमने महसूस किया कि प्रशासनिक सेवा का मूल उद्देश्य जनता की समस्याओं को समझकर उनका समाधान करना है। यह भ्रमण हमारी प्रशासनिक सोच को और अधिक व्यावहारिक और संवेदनशील बनाएगा।”

भ्रमण के समापन अवसर पर ग्राम पंचायत सिंग्रामपुर की ओर से सरपंच प्रतिनिधि अजय सोनकर एवं ग्राम सचिव राकेश सिंह ने सभी आगंतुक प्रशिक्षु अधिकारियों का साल एवं श्रीफल भेंटकर विदाई की।
इस सहयोगात्मक  एवं समग्र अनुभव की सभी अधिकारियों ने सराहना की और दमोह जिले की प्रशासनिक व्यवस्था की प्रशंसा की।

Check Also
Close
Back to top button
error: Content is protected !!