A2Z सभी खबर सभी जिले कीTechnologyअन्य खबरेझारखंड

जलजमाव से स्कूली बच्चों और राहगीरों को परेशानी, नाला निर्माण की गुलजारबाग में उठी मांग।।

जलजमाव से स्कूली बच्चों और राहगीरों को परेशानी, नाला निर्माण की गुलजारबाग में उठी मांग।।

संवाददाता/राशीद अंसारी खलारी

खलारी। खलारी प्रखंड के नवसृजित प्राथमिक विद्यालय  गुलजार बाग स्थित के समीप सड़क मार्ग पर जल निकासी की समुचित व्यवस्था नहीं होने के कारण स्कूली बच्चों, अभिभावकों और आम ग्रामीणों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि डीएसपी आवास तक की सड़क पर बारिश के बाद भी जलजमाव नहीं होता क्योंकि वहाँ गुणवत्तापूर्ण सड़क निर्माण हुआ है। परंतु उसके आगे पार्क और सड़क तो बना दिया गया, लेकिन जल निकासी हेतु नाली का निर्माण नहीं किया गया। इसका दुष्प्रभाव नवसृजित प्राथमिक विद्यालय, एसीसी विद्यालय, डीएवी पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों एवं अन्य पैदल चलने वाले राहगीरों पर पड़ रहा है। विद्यालय की शिक्षिका श्रीमती जीरेन केरकेट्टा ने बताया कि पूर्व में जल जमाव की कोई समस्या नहीं थी, लेकिन पार्क बनने के बाद जल निकासी अवरुद्ध हो गई है। छोटे-छोटे बच्चे जब विद्यालय आते हैं तो उनके कपड़े गंदे हो जाते हैं। मध्यान्ह भोजन के समय खेलने-कूदने में भी उन्हें कठिनाई होती है। गुलजारबाग के ग्रामीणों ने सुझाव दिया कि यदि सड़क के दोनों ओर नालियों का सही से निर्माण कर उसे किसी बड़े नाले से जोड़ दिया जाए तो पानी का बहाव सुचारू हो सकेगा, जिससे बारिश का पानी जमा नहीं होगा और बच्चों व ग्रामीणों को आवागमन में राहत मिलेगी। श्रीमती केरकेट्टा समेत कई ग्रामीणों ने विभागीय अधिकारियों से इस गंभीर समस्या पर संज्ञान लेकर जल्द से जल्द सड़क किनारे नाला निर्माण कराने की मांग की है।

Back to top button
error: Content is protected !!