
बचरा के डीएवी पब्लिक स्कूल में मनाया गया संस्कृत दिवस।।
संवाददाता/राशीद अंसारी खलारी
खलारी। डीएवी पब्लिक स्कूल बचरा में शुक्रवार को संस्कृत दिवस मनाया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ स्कुल की प्राचार्या डॉ. रेशू चौधरी ने दीप प्रज्जवलित कर एंव वैदिक मंत्रों के साथ किया।इस अवसर पर स्कुल की छात्रों ने गीतावृत्ति,सूक्तिवाचन और भजन प्रस्तुत किया।छात्रा वैदेही रंजन के द्वारा सूक्तिवाचन किया गया। आठवीं की छात्रा श्रेया और तनवी ने गीतावृत्ति प्रस्तुत किया।इसके साथ ही अन्नू कुमारी तथा हर्ष के द्वारा संस्कृत भाषा के महत्त्व को संस्कृत में विस्तार से बताया गया।इस दौरान कार्यक्रम का संचालन कक्षा आठवीं के छात्र हर्ष और तनवी ने संयुक्त रूप से किया।इसके साथ ही संस्कृत अध्यापक ओपी यादव ने संस्कृत के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि संस्कृत सभी भाषाओं की जननी है।संस्कृत दिवस पर विद्यालय की प्राचार्या डॉ रेशु चौधरी ने बच्चों को संस्कृत दिवस की शुभकामनाएं दी।उन्होंने कहा कि संस्कृत हमारी देव भाषा है।यह हमें संस्कृति और सभ्यता सिखाती है। संस्कृत दिवस प्रतिवर्ष श्रावण मास की पूर्णिमा को रक्षाबंधन पर्व पर मनाया जाता है।हमारी संस्कृति में संस्कृत भाषा के प्राचीनतम भाषा होने की वजह से यह दिवस मनाया जाता है।धन्यवाद ज्ञापन सीसीए इइंचार्ज एसके पाण्डेय ने किया।कार्यक्रम को सफल बनाने में शिक्षक ओपी यादव,एके लाल और अन्य सभी शिक्षकों ने योगदान दिया।इस मौके पर विद्यालय के सभी छात्र/छात्राए व शिक्षक एवं शिक्षिकाएं मौजूद थे।