A2Z सभी खबर सभी जिले कीउत्तर प्रदेशचित्रकूटदेश

पीएमश्री विद्यालय सरकार की महत्वाकांक्षी योजना : सीएल चौरसिया

अपर शिक्षा निदेशक ने किया पीएमश्री विद्यालय का स्थलीय निरीक्षण




चित्रकूट 8 अगस्त 2025

पीएमश्री विद्यालय सरकार की महत्वाकांक्षी योजना : सीएल चौरसिया

अपर शिक्षा निदेशक ने किया पीएमश्री विद्यालय का स्थलीय निरीक्षण

वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज़ जिला हेड चित्रकूट शिवसंपत करवरिया

जनपद चित्रकूट महानिदेशक स्कूल शिक्षा तथा उत्तर प्रदेश सरकार के आदेशानुसार मंडल चित्रकूट धाम के जनपद चित्रकूट में अपर शिक्षा निदेशक( माध्यमिक ) सी एल चौरसिया एवं सहायक उप शिक्षा निदेशक (अर्थ एवं संख्या )प्रयागराज कमाल अख्तर सिद्दीकी के द्वारा पीएमश्री कंपोजिट विद्यालय कछार पुरवा का आकस्मिक निरीक्षण किया गया ,जिसमें समग्र शिक्षा के अंतर्गत संचालित महत्वपूर्ण कार्यक्रमों तथा गतिविधियों का गहनता से जांच पड़ताल और सत्यापन किया, इनमें शिक्षा की गुणवत्ता, नामांकन , उपस्थिति ,संप्राप्ति विद्यालय का भौतिक वातावरण सहित विभिन्न विषयों में दो वर्षो की जांच रिपोर्ट तैयार की गई, जिसमें अधिकारियों ने विद्यालय की समस्त व्यवस्थाओं को उच्च कोटि का पाया ,उन्होंने विद्यालय के अध्यापकों की जमकर तारीफ की, खेल अनुदेशक श्याम सुंदर यादव रानी लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा प्रशिक्षण संपादित करा रहे थे ।
अधिकारियों ने बालिकाओं का प्रशिक्षण का काफी समय तक पर्यवेक्षण किया तथा क्या-क्या लाभ बालिकाओं को हो सकते हैं इस पर भी चर्चा किया तथा बालिकाओं से प्रश्न किया कि इस प्रशिक्षण से आप क्या सीख रहे हैं , छात्रा मोनिका देवी ने उत्तर में कहा कि हम अपनी रक्षा के साथ-साथ अपने अन्य मां बहन बेटियों की रक्षा कर सकते हैं ,यह सरकार की एक अच्छी पहल है ।कार्यक्रम की सराहना की इसी के साथ उन्होंने किस मद में कितना धनराशि प्राप्त हुई तथा कहां कितना ब्यय हुआ इसका बिल वाउचर लिया। समस्त अभिलेख फोटो कॉपी अपने साथ ले गए विद्यालय में 19 पैरामीटर डीबीटी पर्यावरण वृक्षारोपण में एक पेड़ मां के नाम तथा प्रत्येक कक्षा में जाकर बच्चों से सीधा संवाद कर गुणवत्ता परखी एनबीटी की पुस्तकें तथा पुस्तकालय की स्थिति खेलकूद सामग्री तथा उसका उपयोग को प्रत्यक्ष तौर पर देखा तथा उपयोग होने पर प्रसन्नता व्यक्त किया उन्होंने कहा कि पीएम श्री विद्यालय योजना भारत सरकार की एक महत्वपूर्ण योजना है इसलिए प्रत्येक शिक्षक मेहनत एवं लगन से कार्य करें तभी इन गरीब नन्हे बच्चों का भविष्य संवर सकता है इन बच्चों के भविष्य को संवारना ही हम सबका कर्तव्य है ।मेहनत एवं लगन से पढ़ाई कराएं तथा शासन प्रशासन की योजनाओं का अक्षरशः पालन करें ।
इस मौके पर खंड शिक्षा अधिकारी चित्रकूट अतुल दत्त तिवारी तथा खंड शिक्षा अधिकारी मऊ कृष्ण दत्त पांडेय सूर्यांशु पांडे हर्ष जायसवाल सहित अन्य अधिकारी के अलावा ऊषा रानी त्रिपाठी प्रधानाध्यापिका ,विद्यासागर सिंह रचना यादव सुशीला पांडेय सरला देवी रंजना चंदेल गीतांजलि सिंह ममता देवी गरिमा सिंह प्रियंका द्विवेदी सियाराम सिंह सोनू गौतम सहित बच्चे उपस्थित रहे।

Back to top button
error: Content is protected !!