प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा उपराष्ट्रपति पद के लिए सभी दलों के साथ चर्चा कर एनडीए के उम्मीदवार का चयन करेंगे. यह निर्णय एनडीए की बैठक में हुआ.
उप राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव की अधिसूचना जारी हो गई है और इसक साथ ही गुरुवार, सात अगस्त से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है, जो 21 अगस्त तक चलेगी. नौ सितंबर को उप राष्ट्रपति का चुनाव होना है.
संसद में एनडीए के नेताओं की गुरुवार को हुई बैठक हुई. इसमें रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ ही संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू शामिल हुए. मीटिंग के बाद रिजिजू ने बताया कि एनडीए की सभी पार्टियों के नेताओं की मौजूदगी में एक प्रस्ताव पास किया गया है…