दिनांक 09.08.2025 को रक्षाबंधन पर्व के अवसर पर लखनऊ शहर में आवागमन के दृष्टिगत ट्रैफिक को ध्यान में रखते हुए लखनऊ ट्रैफिक पुलिस द्वारा जारी किया गया एडवाइजरी
दिनांक 09.08.2025 को रक्षाबंधन पर्व के अवसर पर लखनऊ शहर में आवागमन के दृष्टिगत ट्रैफिक को ध्यान में रखते हुए लखनऊ ट्रैफिक पुलिस द्वारा निम्नलिखित ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की जा रही है, जिससे आप सुरक्षित और सुविधाजनक यात्रा कर सकें:- निम्नलिखित स्थानों पर नगर निगम के निर्धारित पार्किंग स्थलों पर ही अपने वाहनों को पार्क करें, कृपया मार्ग पर वाहनों को पार्क न करें तथा अति आवश्यक न हो तो इन मार्गों के प्रयोग से बचें ।
15. विभूति खंड ओपन पार्किंग (Near Janeshwar Mishra Park)
16. फन रिपब्लिक मॉल के पास सार्वजनिक पार्किंग
17. रेलनगर पार्किंग – गोमती नगर स्टेशन के पास
विशेष मल्टीलेवल पार्किंग:
18. कैसरबाग मल्टीलेवल पार्किंग (एमजी रोड के निकट)
19. अल्फा प्लाजा मल्टीलेवल पार्किंग (अलीगंज)
विशेष ट्रैफिक व्यवस्था:
भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में अतिरिक्त ट्रैफिक पुलिस बल की तैनाती।
महिला सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पिंक पेट्रोल और महिला पुलिस कर्मी विशेष रूप से सक्रिय रहेंगी।
इमरजेंसी सेवाएं (एम्बुलेंस, फायर ब्रिगेड आदि) के लिए ट्रैफिक को तत्काल रास्ता देने की व्यवस्था।
नागरिकों से अनुरोध:
ट्रैफिक पुलिस द्वारा निर्धारित मार्गों और निर्देशों का पालन करें, सड़क पर वाहन धीमी गति से चलाएं और धैर्य बनाए रखें। अनावश्यक रूप से भीड़ वाले क्षेत्रों में वाहन न ले जाएं । पार्किंग स्थल पर ही वाहनों को पार्क करें तथा यातायात नियमों का पालन करें सुरक्षित रहें ।
रक्षाबंधन के इस पावन पर्व पर लखनऊ ट्रैफिक पुलिस आप सभी को शुभकामनाएं देती है। सुरक्षित रहें, संयमित चलें।
पुलिस ने 3,000 सीनियर को लूट लिया जॉगिंग पार्क के पास एक घटना: आर्टिलरी स्टेशन पर एक शिकायत
11/08/2025
धमतरी-कुरुद:-निर्माणाधीन विशाखापत्तनम रायपुर भारत माला एक्सप्रेस-वे में दर्दनाक सड़क हादसा 1 की मौत 7 घायल
11/08/2025
राम शिंदे ठरवणार जामखेड बाजार समितीचा उपसभापती, आज निवड जोरदार लॉबिंग: गोरे व घुमरे यांची नावे आघाडीवर
11/08/2025
*केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत का दौरा, जनसुनवाई में सुने जनता के अभाव-अभियोग, रक्षाबंधन पर साझा किए भावुक अनुभव*
11/08/2025
*बिहार में 65 लाख मतदाताओं के नाम हटाने पर चुनाव आयोग का सुप्रीम कोर्ट को दो टूक*
11/08/2025
*Bihar में अब डिप्टी सीएम विजय सिन्हा के दो वोटर कार्ड को लेकर गरमाई राजनीति, तेजस्वी ने की FIR दर्ज करने की मांग*
11/08/2025
आज बारामतीतील तीन हत्ती चौकातील ध्वजस्तंभ व इतर प्रगतीपथावरील विकासकामं, महापुरुषांच्या प्रस्तावित पुतळ्यांचे सादरीकरण, बारामती बस स्थानक परिसर, गुणवडी चौकातील शॉपिंग कॉम्प्लेक्स आणि अधिकारी-कर्मचारी निवासस्थाने आदी विकासकामांचा आढावा घेत पाहणी केली.
11/08/2025
आज विद्या प्रतिष्ठान कॅम्पस येथे उभारण्यात येत असलेल्या ए.आय. सेंटर ऑफ एक्सलन्सच्या इमारतीची पाहणी केली.
11/08/2025
देशाच्या संरक्षणासाठी शेवटच्या श्वासापर्यंत लढणार – पीएमजी पुष्पेंद्र कुमार कोब्रा बटालियन २०६ येथे रक्षाबंधन
10/08/2025
*दिनांक 10.08.2025 थाना कसया*
With Product You Purchase
Subscribe to our mailing list to get the new updates!