

डीडवाना-कुचामन जिले में 79वां स्वतंत्रता दिवस जिलेभर में पूर्ण उत्साह व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जिला स्तरीय मुख्य समारोह शहर के राजकीय खेल स्टेडियम में भव्यता के साथ आयोजित किया गया,जहाँ राजस्व, उपनिवेशन एवं सैनिक कल्याण मंत्री श्री विजय सिंह चौधरी द्वारा ध्वजारोहण कर तिरंगे को सलामी दी गई। कार्यक्रम से पूर्व राज्य मंत्री श्री चौधरी ने शहीद स्मारक पंहुच कर शहीदों को नमन किया।
जिला स्तरीय समारोह की शुरुआत प्रातः 9 बजे हुई। राज्य मंत्री श्री विजय सिंह चौधरी ने ध्वजारोहण के बाद परेड का निरीक्षण किया और मार्च पास्ट की सलामी ली। मार्च पास्ट में आरएसी, राजस्थान पुलिस, महिला पुलिस और एनसीसी की टुकड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रीय ध्वज को नमन किया। इस अवसर पर राज्य मंत्री श्री चौधरी द्वारा शहीदों के परिजनों का सम्मान किया गया। जिले में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली 53 प्रतिभाओं को भी प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया।
समारोह में अतिरिक्त जिला कलक्टर महेंद्र कुमार मीणा ने महामहिम राज्यपाल के संदेश का पठन किया। इसके बाद स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा सामूहिक व्यायाम के प्रदर्शन से नई ऊर्जा का संचार किया। इस दौरान ड्रीम हाई स्कूल, पूजा इंटरनेशनल एकेडमी, द स्टडी स्कूल तथा पीएम श्री सोनदेवी बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय की बालिकाओं की देशभक्ति सामूहिक नृत्य की प्रस्तुतियों ने दर्शकों का मन मोह लिया।
राज्य मंत्री श्री चौधरी ने जिलेवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत आज निरंतर प्रगति पथ पर अग्रसर है। इसी क्रम में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में प्रदेश सरकार विकास के नित नए आयाम स्थापित कर रही है। पेयजल, सड़क एवं अन्य आधारभूत संरचनाओं के सुदृढ़ीकरण के लिए विभिन्न कार्य योजनाबद्ध रूप से किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि राष्ट्र निर्माण में हर नागरिक का सक्रिय सहयोग आवश्यक है। सामूहिक प्रयास से देश और प्रदेश को विकास के पथ पर अग्रसर किया जा सकेगा।
स्वतंत्रता दिवस के जिला स्तरीय समारोह में जिला प्रमुख श्री भागीरथ चौधरी, जिला कलक्टर डॉ महेंद्र खड़गावत, जिला पुलिस अधीक्षक श्रीमती ऋचा तोमर, श्री जितेंद्र सिंह जोधा,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिमांशु शर्मा सहित जिले के प्रमुख जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी, गणमान्य नागरिक और बड़ी संख्या में आमजन मौजूद रहें।
इससे पूर्व, जिला कलक्टर डॉ महेंद्र खड़गावत ने कलक्टर निवास और कार्यालय पर ध्वजारोहण किया और सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएँ दी। स्वतंत्रता दिवस पर जिले के सभी राजकीय व निजी संस्थानों में भी स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया।
[yop_poll id="10"]