
वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज़/समृद्ध भारत डिस्ट्रिक्ट रिपोर्टर चित्रसेन घृतलहरे, 20 अगस्त 2025//सारंगढ़-बिलाईगढ़ //प्रदेशभर में यूरिया खाद की कमी को लेकर किसानों में आक्रोश व्याप्त है। सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिला भी इससे अछूता नहीं है। इसी संदर्भ में जनपद पंचायत सारंगढ़ के सभापति मुकेश साहू ने कलेक्टर डॉ. संजय कनौजे को ज्ञापन सौंपा। यह ज्ञापन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को भी सूचनार्थ प्रेषित किया गया है।
सभापति साहू ने ज्ञापन में बताया कि विगत एक माह से क्षेत्र की सेवा सहकारी समिति (धान मंडी) परसदा बड़े में यूरिया की भारी कमी बनी हुई है। किसानों को समय पर खाद उपलब्ध न होने से उनकी फसलों पर विपरीत प्रभाव पड़ रहा है।
ज्ञापन सौंपते समय अधिकारियों से सक्रियता के साथ विभागीय स्तर पर फोन पर चर्चा भी की गई। अधिकारियों ने किसानों की समस्या को प्राथमिकता से हल करने का आश्वासन दिया। अब देखना यह होगा कि किसानों को खाद की आपूर्ति कितनी जल्दी होती है।
इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य विनोद भारद्वाज, बड़े किसान पुरूषोत्तम साहू, राकेश पटेल, चंद्रा एवं अंकित पटेल उपस्थित रहे।
ज्ञापन देने के पश्चात सभापति मुकेश साहू ने कहा – “मेरे लिए सबसे महत्वपूर्ण मेरे क्षेत्र के किसान हैं। मैं स्वयं किसान का बेटा हूँ और किसानों का दर्द भली-भाँति समझ सकता हूँ। मेरे अन्नदाता मेरे भगवान स्वरूप हैं, उनके लिए जीवन पर्यंत खड़ा रहूँगा।”