[pj-news-ticker]

A2Z सभी खबर सभी जिले कीगढ़वागुमलाजमशेदपुरझारखंडधनबादबोकारोरामगढ़सरायकेला

सिदो-कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय ने बीएड शिक्षकों की नियुक्ति का परिणाम घोषित किया, 11 अभ्यर्थियों का चयन

सिदो-कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय ने बीएड शिक्षकों की नियुक्ति का परिणाम घोषित किया, 11 अभ्यर्थियों का चयन

चैनल से जुड़ने के लिए इमेज पर क्लिक करें

सिदो-कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय ने बुधवार को बीएड विभाग के लिए सहायक प्राध्यापकों की नियुक्ति प्रक्रिया का परिणाम घोषित कर दिया है। विश्वविद्यालय द्वारा अपने पाँच अंगीभूत महाविद्यालयों—एसपी कॉलेज दुमका, एएस कॉलेज देवघर, गोड्डा कॉलेज, पाकुड़ कॉलेज और साहेबगंज कॉलेज—में बीएड पाठ्यक्रम के लिए कुल 12 अस्थायी सहायक प्राध्यापक पदों पर नियुक्ति हेतु 13 अगस्त को वॉक-इन इंटरव्यू के लिए विज्ञापन जारी किया गया था।

साक्षात्कार प्रक्रिया 18 अगस्त को विश्वविद्यालय परिसर में संपन्न हुई, जिसमें बाह्य विषय विशेषज्ञों की उपस्थिति रही। साक्षात्कार के बाद कुल 11 अभ्यर्थियों का चयन किया गया है, जबकि एक पद पर उपयुक्त अभ्यर्थी नहीं मिलने के कारण वह पद रिक्त रह गया है।

विषयवार चयन सूची इस प्रकार है:

शिक्षा में दृष्टिकोण (Perspective in Education) – अदिति सुरिन

फाइन आर्ट्स – श्रीधर मुंडा

स्वास्थ्य एवं शारीरिक शिक्षा – प्रदीप कुजूर, बबीता कुमारी, प्रवीण सोरेन

गणित (पेडागॉजी) – मौसुमी मुखर्जी, मनीला मनीषा कंदुलना

विज्ञान (पेडागॉजी) – डॉ. देबोप्रिय सरकार, डॉ. संगीता कुमारी, संगीता टिर्की

परफॉर्मिंग आर्ट्स – आनंदवर्धन

विश्वविद्यालय प्रशासन ने सभी चयनित सहायक प्राध्यापकों को निर्देश दिया है कि वे आगामी 10 कार्यदिवसों के भीतर संबंधित महाविद्यालय में योगदान करें।

 

[yop_poll id="10"]
Back to top button
error: Content is protected !!