[pj-news-ticker]

A2Z सभी खबर सभी जिले की

सिद्धार्थनगर में जल निगम की जमीन पर चला बुलडोजर

भू-माफिया के अवैध कब्जे से 2 बीघा सरकारी जमीन कराया गया मुक्त

चैनल से जुड़ने के लिए इमेज पर क्लिक करें

सिद्धार्थनगर में प्रशासन ने भू-माफिया के खिलाफ कार्रवाई की है। तहसील सिद्धार्थनगर के ग्राम रोमा पार में जल निगम की दो बीघा जमीन को कब्जा मुक्त करा लिया गया। भू-माफिया शफीक ने वर्षों से इस जमीन पर कब्जा कर अवैध निर्माण करा रखा था।

कपिलवस्तु सदर विधायक श्याम धनी राही और नगर पालिका परिषद अध्यक्ष गोविंद माधव के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई। बुधवार सुबह 10 बजे से दोपहर तक चली इस कार्रवाई में दो बुलडोजर और 25 कर्मचारियों की टीम ने भाग लिया। प्रशासन ने पुलिस बल की मौजूदगी में अवैध निर्माण को ध्वस्त कर जमीन को जल निगम के नियंत्रण में ले लिया।

सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा

कार्रवाई के दौरान नायब तहसीलदार विजय श्रीवास्तव, जेल चौकी प्रभारी अमित चौधरी और जल निगम के अवर अभियंता अविनाश यादव मौजूद रहे। स्थानीय ग्रामीणों को चेतावनी दी गई कि सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा या निर्माण गैरकानूनी है। भविष्य में ऐसी गतिविधि पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

विधायक राही ने कहा कि जिले में भू-माफियाओं के खिलाफ अभियान तेजी से चलाया जा रहा है। नगर पालिका अध्यक्ष गोविंद माधव ने बताया कि स्थानीय लोगों की शिकायत पर प्रशासन ने तत्परता दिखाते हुए यह कार्रवाई की है।

 

 

[yop_poll id="10"]
Back to top button
error: Content is protected !!