
उत्तर प्रदेश के विकास खंड इटवा के सेमरी खानकोट में गुरुवार को एक नई इंटरलॉकिंग सड़क का लोकार्पण किया गया। शोहरतगढ़ के विधायक विनय वर्मा ने इस सड़क का उद्घाटन किया। यह सड़क पूर्वांचल विकास निधि जिलांश योजना के अंतर्गत 28.29 लाख रुपये की लागत से निर्मित की गई है।
विधायक वर्मा ने कहा कि क्षेत्र में सड़क की समस्या से जनता ने उन्हें अवगत कराया था। इस सड़क के बन जाने से ग्रामीणों को आवागमन में सुविधा होगी। उन्होंने विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों को प्राथमिकता देने का आश्वासन दिया। विधायक ने कहा कि उनका उद्देश्य पूरे विधानसभा क्षेत्र को आदर्श बनाना है।
विधायक ने बताया कि सड़क, पुलिया और बिजली की समस्याओं को दूर करने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को जनता की समस्याओं का त्वरित समाधान करने के निर्देश दिए हैं। विधायक ने लोगों से आग्रह किया कि वे विकास से जुड़े मामलों की जानकारी उन्हें दें।
कार्यक्रम में पूजन-अर्चन के बाद सड़क का लोकार्पण किया गया। इस अवसर पर राम दास मौर्या, हरिराम निशाद, अनूप सिंह, पंकज अग्रहरि, अरशद खान समेत कई पार्टी कार्यकर्ता और स्थानीय लोग मौजूद रहे।