
हाथरस पुरदिलनगर ।
हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी दरगाह चौक पर उर्स का आयोजन किया गया यह उर्स तीन दिन तक चलता है जहां रात्री में कब्बालियों का आयोजन किया जाता है। जहां दूर दूर से कब्बाल आकर कब्बालियां सुनाते हैं। यह उर्स 138 वां अयोजन हुआ है जो कि सूफी व सफा हजरत शमसुद्दीन शाह रहमतुल्ला अलैह ( इमली वाले बाबा ) की याद
गार में लगाया जाता है । इस वर्ष भी बड़े जोर शोर के साथ उर्स का आयोजन हुआ है जिसका उद्घाटन प्रथम दिन चांद मियां बरकाती ने दूसरे दिन सपा नेता सुमन्त किशोर सिंह द्वारा फीता काटकर किया गया। वहीं
इन्तजामियां अराकीन दरगाह उर्स कमेटी पुरदिल नगर द्वारा चांद मियां बरकाती व सुमन्त किशोर सिंह को शाल उढ़ाकर एवं फूल माला पहना कर स्वागत किया गया।रात्रि में कब्बालियों में लोगों ने जमकर लुफ्त उठाया।
इस मौके पर, इरशाद अली फरीद कुरैशी तौफीक शाहिद अली वसीम खान हाजी कल्लू,वसीम अहमद,जिया खां ,हाजी शकील प्यारे,शकील सिद्दकी ,शहीद हाजी,हाजी गुलाम अहमद,आमिर,आरिफ मोहम्मद,आदि लोग मौजूद रहे।”