
पुरदिलनगर
कस्बे के मोहल्ला सोरो गेट निवासी सतीश चंद्र उर्फ भीकमपाल पुत्र बंशीधर आयु 45 वर्ष राज मिस्त्री का काम करते थे। रोजाना की तरह आज वो काम पर गए मोहल्ला गड्ढा में इमरान सिद्दीकी के मकान पर चिनाई काम चल रहा था मकान की दीवार में गाटर फसाते समय अचानक 4 इंची की दीवार गिर पड़ी बास की जाली पर जिससे सतीश चंद्र उर्फ भीकमपाल नीचे गिर गये दीवारों उनके ऊपर गिरी उसमें वह दब गये चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग इकट्ठे हो गए और उनके साथ रामू नाम का लड़का काम कर रहा था उसके भी चोट आई उन्होंने उनको बाहर निकाल तो वह गंभीर चोट आई उन्हें तुरंत सीएससी केंद्र सिकंदरा राव में भर्ती कराया डॉक्टर ने उनको मृतक घोषित कर दिया। मृतक की सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए हाथरस भेज दिया। मृत की सूचना मिलने पर परिवार में कोहराम मच गया। वह अपने परिवार में इकलौते कमाने वाले थे उनके पांच बच्चे हैं चार लड़की एक लड़का बड़ी लड़की की शादी कर दी है परिवार में गोरा मच गया