
जावरा (रतलाम)“मेरे घर आएंगे मिट्टी के गणेश” अभियान के अंतर्गत आज श्री अरिहंत कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एज्युकेशन, रतलाम में सेवावीर परिवार संगठन के वरिष्ठ सदस्यों ने
विद्यार्थियों से पीओपी की मूर्तियों के कई दुष्परिणाम, जिनमें पर्यावरण और जलीय जीवन को नुकसान पर जानकारी दीI उन्होंने बताया ये मूर्तियां पानी में आसानी से न घुल कर जलाशयों को दूषित तथा जलजीव, मनुष्यों पर बुरा प्रभाव डालती हैI इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के वाइस प्रिंसिपल डॉ. नितिन राव चव्हाण, प्रशासक डॉ. आनन्द त्रिवेदी और शिक्षकगण मौजूद रहे तथा सभी ने आव्हान किया की पर्यावरण संरक्षण के लिए विद्यार्थी अपने घरों में मिट्टी के ही गणेश प्रतिमा की स्थापना करे और इस शुभ अभियान को सफल बनाएंI
[yop_poll id="10"]