
नोनीहाट:रामगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत नयाचक गांव के समीप सोमवार की अहले सुबह एक बड़ा सड़क हादसा उस वक्त टल गया जब एक तेज़ रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया। ट्रक (रजि. संख्या – JH 02 AU 2225) भागलपुर से दुमका की ओर जा रहा था।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, नयाचक गांव के पास सड़क पार कर रहे एक व्यक्ति को बचाने के प्रयास में ट्रक चालक ने अचानक नियंत्रण खो दिया। इस दौरान ट्रक सड़क किनारे बनी गैस पाइप लाइन पर चढ़ते हुए पलट गया। गनीमत रही कि हादसे में कोई जानमाल का बड़ा नुकसान नहीं हुआ।
हादसे के बाद ट्रक के चालक और उपचालक को हल्की चोटें आईं, जिन्हें मौके पर मौजूद ग्रामीणों की मदद से प्राथमिक उपचार दिया गया। सूचना मिलने पर रामगढ़ थाना की पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और स्थिति का जायज़ा लिया। दुर्घटनाग्रस्त ट्रक को हटाने की प्रक्रिया भी आरंभ कर दी गई है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि उक्त स्थल पर सड़क की स्थिति पहले से खराब है और रफ्तार पर नियंत्रण बनाए रखने की आवश्यकता है। पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।