
धमतरी :-ग्राम पंचायत बिरझुली के कमार जनजाति के लोग सोमवार को बड़ी संख्या मे तीर कमान लेकर पीएम आवास की मांग को लेकर कलेक्टर कार्यालय पहुंचे।
इस दौरान अपनी समस्या को लेकर एक ज्ञापन सौंपा. कमार परिवारों का कहना है कि पीएम जनमन योजना अंतर्गत उन्हें पीएम आवास बनाने की स्वीकृति मिली है लेकिन वन विभाग रोड़ा बन कर बैठ गया है. वन विभाग ने उनके आवास निर्माण पर रोक लगा दी है.
कमार जनजाति के लोगों ने बताया कि प्रधानमंत्री जनमन योजनार्गत कमार बस्ती में 13 आवास स्वीकृत है. जिसका प्रथम और द्वितीय किश्त राशि प्राप्त कर निर्माण कार्य प्रगति पर है.लेकिन वनविभाग ने पिछले दिनों निर्माण कार्य पर रोक लगा दी है.
जबकि शासन ने उसी बस्ती में पेयजल पाइप लाइन विस्तार, सौर ऊर्जा पानी टैंक, विद्युत व्यवस्था, सीसीरोड निर्माण, प्रधानमंत्री आवास 3 नग पूर्ण हो चुका है. व्यक्तिगत शौचालय निर्माण, जनमन शिविर का संचालन किया जा रहा है. वन विभाग रोक लगाने से बारिश के मौसम में समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है
गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने कमार जनजाति के लोगों को पक्का मकान मुहैया करने पीएम जनमन योजना की शुरुआत की है. योजना के तहत कमार जनजाति के लोगों को पक्का मकान बनाकर दिया जा रहा है. लेकिन धमतरी में जनमन आवास योजना को लेकर बड़ी लापरवाही सामने आई है. जहां कमारो के लिए बन रहे जनमन आवास पर लगी रोक को हटाने की मांग की है। वहीं इस मामले में जिला प्रशासन का कहना है कि रोक क्यों लगाई गई है.इसके लिए वन विभाग से चर्चा कर समस्या का हल किया जाएगा।