
नोनीहाट:दुमका-भागलपुर स्टेट हाईवे पर रविवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो ट्रकों की साइड से भिड़ंत हो गई। यह हादसा रामगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत अमरपुर मयूराक्षी होटल के समीप हुआ, जब ओवरटेक करने की कोशिश में पीछे से आ रही मिनी ट्रक (WB 11E 4755) ने एक गिट्टी लोडेड ट्रक (BR 09 GC 9160) में जबरदस्त टक्कर मार दी।
स्थानीय सूत्रों के अनुसार मिनी ट्रक दुमका की ओर से तेज रफ्तार में आ रही थी और ओवरटेक करने के प्रयास में गिट्टी लदे ट्रक से जा भिड़ी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि गिट्टी लोडेड ट्रक का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। वहीं, टक्कर के तुरंत बाद मिनी ट्रक का चालक मौके से फरार हो गया।
घटना की जानकारी मिलते ही रामगढ़ पुलिस की गश्ती टीम मौके पर पहुंची और मिनी वाहनों को जब्त कर लिया। पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है। फिलहाल चालक की तलाश जारी है और दुर्घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है।
ग्रामीणों ने प्रशासन से इस क्षेत्र में तेज रफ्तार और ओवरटेकिंग पर रोक लगाने की मांग की है।