
धनबाद
मधुबन
अगस्त 30 तारीख 2025 दिन शनिवार को शेख इब्राहिम साहब का पुण्यतिथि मधुबन थाना क्षेत्र के खऱखरी बस्ती में मनाया जाएगा
शेख इब्राहिम साहब का पैतृक गांव खऱखरी में इस बार पांचवी वर्षीय श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया है जिसमें इमरान प्रतापगढ़ी का आगमन हो रहा है शेख इब्राहिम साहब के पुत्र शेख गुड्डू ने बताया कि इस बार इमरान प्रतापगढ़ी जो उर्दू एवं हिंदी के कवि है और INC मेंबर ऑफ पार्लियामेंट राज्यसभा के मेंबर हैं कांग्रेस लीडर भी है
शेख गुड्डू ने कहा कि इस बार श्रद्धांजलि सभा में लाखों की संख्या में लोग जुटने की संभावना है आम लोगों से अपील किया है कि 30 तारीख को श्रद्धांजलि सभा सुबह 9:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक कवि सम्मेलन रात्रि 9:00 बजे से सुबह 4:00 बजे तक किया जाएगा श्रद्धांजलि सभा में इमरान प्रतापगढ़ी के अलावे कई मंत्री और विधायक शामिल होने की संभावना है