[pj-news-ticker]

A2Z सभी खबर सभी जिले कीTechnologyअन्य खबरेझारखंड

अशोक परियोजना मे प्रबंधन और विस्थापित ग्रामीणो की हुई बैठक न्यु बिजैन के विस्थापित ग्रामीणों की 21 सूत्री मांगों पर हुई चर्चा।।

चैनल से जुड़ने के लिए इमेज पर क्लिक करें

अशोक परियोजना मे प्रबंधन और विस्थापित ग्रामीणो की हुई बैठक न्यु बिजैन के विस्थापित ग्रामीणों की 21 सूत्री मांगों पर हुई चर्चा।।

संवाददाता/राशीद अंसारी खलारी

खलारी। सीसीएल पिपरवार क्षेत्र के अशोक परियोजना कार्यालय में मंगलवार को सीसीएल प्रबंधन और न्यू बिजैन के विस्थापित ग्रामीणों के बीच बैठक हुई।इस बैठक की अध्यक्षता अशोक परियोजना पदाधिकारी जितेंद्र कुमार सिंह ने किया।बैठक मे पिपरवार क्षेत्र के पूर्नवास केंद्र न्यु बिजैन के विस्थापित ग्रामीणों के द्वारा प्रबंधन को सौंप गए 21 सूत्री मांग पत्र पर विचार विमर्श किया गया।बैठक मे परियोजना पदाधिकारी जितेंद्र कुमार सिंह ने ग्रामीणों की 21 सूत्री मांगों में पांच प्रमुख मांगों को तत्काल पूरा करने का भरोसा दिया,जबकि शेष बचे अन्य मांगों को पूरा करने के लिए समय लिया गया है। उन्होंने कहा कि क्षेत्रीय स्तर से लेकर मुख्यालय स्तर तक मांगों को पूरा करने का काम किया जाएगा।ज्ञात हो कि 21 सूत्री मांगों को लेकर विस्थापित ग्रामीणों ने सोमवार 25 अगस्त को अशोक परियोजना कोयला खदान में कोयला खनन और ट्रांसपोर्टिंग का काम बंद करा दिया था,जिसके बाद देर रात को अशोक परियोजना पदाधिकारी जितेंद्र कुमार सिंह और खान प्रबंधक दिलीप कुमार आनंद ने ग्रामीणों के साथ वार्ता कर उक्त मांगो को लेकर बैठक आहुत कर मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया था, जिसके बाद ग्रामीणों ने देर रात बंदी को स्थगित कर दिया था।प्रबंधन की पहल पर आज परियोजना कार्यालय में बैठक आयोजित कर मांगों पर चर्चा की गई,जिसमें पांच मांगों को पूरा करने पर सहमति बनी।बैठक में परियोजना पदाधिकारी जितेंद्र कुमार सिंह,खान प्रबंधक दिलीप कुमार आनंद,असैनिक विभाग के परियोजना अभियंता आभाष त्रिपाठी के अलावा विस्थापित ग्रामीणों में रंथू गंझू,कुलदीप राम, फकीरा गंझू,बाबूलाल राम, पच्चु गंझू,सुरेंद्र राम,राहुल राम,झरी राम,सोनू कुमार गुप्ता,कर्मा गंझू सहित कई ग्रामीण मौजूद थे।

[yop_poll id="10"]
Back to top button
error: Content is protected !!