[pj-news-ticker]

A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेकोरबाछत्तीसगढ़

आज से गणेशोत्सव आरभं, कुरूडीह में विराजेगें गणपति बप्पा………………

उपरपारा (स्कूल चौक), बजरंग चौक, खाल्हेपारा, सड़कपारा (घटोईमाता चौक) और बैगापारा में विराजेगें बप्पा

चैनल से जुड़ने के लिए इमेज पर क्लिक करें

कोरबा :- (कुरूडीह) आज से गणेशोत्सव आरमं कुरूडीह गांव में हर वर्ष के भाति इस वर्ष भी गणेश चतुर्थी धूमधाम से मनाई जा रही है, जिससे गांव के युवाओं में काफी उत्साह भरा माहोल है, खास तौर पर गांव के सभी मोहल्ला जैसे उपरपारा (स्कूल चौक), बजरंग चौक, खाल्हेपारा, सड़कपारा (घटोईमाता चौक) और बैगापारा में विराजेगें बप्पा l

ऊँ वक्रतुण्ड महाकाय सूर्य कोटि समप्रभ ।
निर्विघ्नं कुरू मे देव, सर्व कार्येषु सर्वदा ॥

गणेश चतुर्थी  का पर्व पूरे देश में भक्ति, श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया जाएगा। यह दिन भगवान गणेश के जन्मोत्सव के रूप में मनाया जाता है, जिन्हें ज्ञान, समृद्धि और शुभता का प्रतीक माना जाता है। गजानन, एकदंत, वक्रतुंड, सिद्धि विनायक जैसे कई नामों से पूजे जाने वाले बप्पा का आगमन भाद्रपद माह की शुक्ल पक्ष की चतुर्थी से शुरू होता है और अनंत चतुर्दशी (6 सितंबर) को गणपति विसर्जन के साथ इसका समापन होगा। यह दस दिवसीय पर्व खास तौर पर महाराष्ट्र में बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है, लेकिन आज पूरे भारत में इसकी रौनक देखने को मिलती है। भक्त इन दिनों घर-घर गणेश जी की स्थापना करते हैं, पूजा-अर्चना करते हैं और बप्पा से सुख, शांति व सफलता की कामना करते हैं।

[yop_poll id="10"]
Back to top button
error: Content is protected !!