[pj-news-ticker]

A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरे

बच्चों ने मनाया गणेश उत्सव, दिखाया आस्था और उत्साह का अनूठा संगम छुईहा तालाब, चांपा में बच्चों द्वारा गणेश प्रतिमा की स्थापना

चैनल से जुड़ने के लिए इमेज पर क्लिक करें

जिला ब्यूरो सुखदेव आजाद

जांजगीर-चांपा ( चंपा )
नगर के वार्ड क्रमांक 26 स्थित छुईहा तालाब क्षेत्र में बच्चों ने गणेश चतुर्थी के अवसर पर अद्भुत धार्मिक आस्था का परिचय देते हुए उत्सव समिति का गठन कर भगवान श्रीगणेश की प्रतिमा स्थापित की।

इस समिति के माध्यम से बच्चों ने न केवल गणेश प्रतिमा की स्थापना की, बल्कि एक आकर्षक पंडाल का निर्माण कर विधिवत पूजा-अर्चना भी संपन्न कराई। पूरे आयोजन में बच्चों का उत्साह देखते ही बनता था। स्थानीय नागरिकों ने बच्चों की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि यह पीढ़ी भी धार्मिक मूल्यों को आत्मसात कर रही है, जो समाज के लिए सकारात्मक संकेत है।

उत्सव समिति के पदाधिकारी इस प्रकार हैं:

अध्यक्ष : निखिल उर्फ डब्बू रात्रे

उपाध्यक्ष : तुकेश्वर साहू

कोषाध्यक्ष आर्यन आजाद

सदस्य : आशीष टंडन, धनेश्वर रोहिदास आदर्श टंडन यश रात्रे
योगदान में

पार्षद वार्ड नंबर 26
राम सिंह नेताम
निखिल उर्फ डब्बू रात्रे
तुकेश्वर साहू
सारणी योगदान रहा

समिति के सदस्यों ने सामूहिक प्रयास से पूरे आयोजन को सफल बनाया। पूजा स्थल को सुसज्जित कर भक्ति गीतों और आरतियों से वातावरण को भक्तिमय बना दिया गया।

स्थानीय निवासियों ने इस तरह के आयोजनों को बच्चों के व्यक्तित्व विकास के लिए प्रेरणास्रोत बताया और उम्मीद जताई कि आने वाले वर्षों में यह परंपरा और भी भव्य रूप में आगे बढ़ेगी।

[yop_poll id="10"]
Back to top button
error: Content is protected !!