मितौली जिला खीरी
पुलिस अधीक्षक गणेश प्रसाद साहा एवं अपर पुलिस अधीक्षक नेपाल सिंह द्वारा संपूर्ण जनपद में अपराधों की रोकथाम के क्रम में संचालित अभियान के तहत पुलिस उपाधीक्षक मितौली शमशेर बहादुर सिंह के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक राजू राव ने थाना मितौली क्षेत्र के ग्राम दरी ताजपुर निवासी शातिर अपराधी गोरे उर्फ शाहिद पुत्र मेहंदी हसन को एक तमंचा 315 बोर के साथ गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है गोरे बाबू एक शातिर किस्म का अपराधी है जिसे पुलिस उप निरीक्षक शिवकुमार एवं हेड कांस्टेबल सुनील कुशवाहा द्वारा घेर मार कर गिरफ्तार किया गया शातिर दस्यु सरगना के विरुद्ध थाना मितौली में आधा दर्जन से अधिक अभियोग पंजीकृत हैं वहीं सीतापुर जनपद के इमलिया सुल्तानपुर आदि थाना में अपराधिक गतिविधियों में संलग्न रहा है मितौली पुलिस ने अभियुक्त को गिरफ्तार कर जिला मुख्यालय भेजा गया है।
![Photo of MAHENDRA MAURYA KHERI UP](https://vandebharatlivetvnews.com/wp-content/litespeed/avatar/6b32b4f34c5c0071f624dd2c0df970f5.jpg?ver=1733866941)
2,531 Less than a minute