A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedअन्य खबरे

तबादले पर सोशल मीडिया सेल में नियुक्त आरक्षी उत्तम गुर्जर स्मृति चिन्ह भेंट कर दी गई भावभीनी विदाई*

उत्तम गुर्जर बोले-“अम्बेडकरनगर क्षेत्र के लोगों से मिले प्रेम-स्नेह को कभी भुला नहीं पाऊंगा”* *वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज़ अंबेडकर नगर*

*तबादले पर सोशल मीडिया सेल में नियुक्त आरक्षी उत्तम गुर्जर स्मृति चिन्ह भेंट कर दी गई भावभीनी विदाई*

*उत्तम गुर्जर बोले-“अम्बेडकरनगर क्षेत्र के लोगों से मिले प्रेम-स्नेह को कभी भुला नहीं पाऊंगा”*
*वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज़ अंबेडकर नगर*

सोशल मीडिया सेल में नियुक्त आरक्षी उत्तम गुर्जर का गैर जनपद हरदोई स्थानांतरण हो गया। सम्बन्धित आरक्षी द्वारा फरवरी 2021 से सोशल मीडिया सेल में नियुक्त रहकर कार्यसरकार सम्पादित किया जा रहा था।अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी विशाल पाण्डेय, प्रतिसार निरीक्षक राजीव राय व प्रभारी सोशल मीडिया सेल देविका सिंह द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट कर उज्जवल भविष्य की कामना की गई।विदाई समारोह के मौके पर उत्तम गुर्जर ने कहा कि, अम्बेडकरनगर क्षेत्र के लोगों से मुझे जो प्रेम-स्नेह, सहयोग और सम्मान मिला है मैं उसे कभी भूल नहीं पाऊंगा। अम्बेडकरनगर में सेवाकाल के दौरान हमेशा यह महसूस करता रहा कि मैं अपने गृहनगर में परिवार के सदस्यों के साथ हूँ। यहां मिले अपार स्नेह और सहयोग के लिए मैं सदैव आपका आभारी रहूँगा। विदाई की बेला पर भावुक होते श्री गुर्जर ने विनम्रतापूर्वक कहा, मेरी सेवा में कहीं कोई कमी रह गई हो, भूलवश मैंने कोई गलती कर दी हो या फिर दायित्व के निर्वाहन के दौरान मेरे कारण आपको परेशानी हुई हो तो उसके लिए कृपया मुझे क्षमा कर दें। इस अवसर पर उन्होंने अपने अनुभव साझा करते हुए थाना स्टॉफ को पूरी कर्मठता के साथ बेहतर कार्य करने के लिए प्रेरित किया। आपने कहा कि शासकीय सेवा में तबादला होना एक सामान्य प्रशासनिक प्रक्रिया है, लेकिन मैं भरोसा दिलाता हूं जहां भी रहूंगा आप लोगों से सदैव जीवंत सम्पर्क बनाए रखूंगा।

Vande Bharat Live Tv News

ANGAD YADAV AMBEDKAR NAGAR UP

🌺 🌺जिला - हेड / संपादक / 🗞️/अंबेडकर नगर / वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज अंबेडकर नगर 🎥 उत्तर प्रदेश 🌺🌺
Check Also
Close
Back to top button
error: Content is protected !!