- प्रखंड शिक्षिका नुसरत बानो मध्य विद्यालय परसा में दो अलग-अलग जन्म तिथि प्राप्त कर फर्जी रूप से शिक्षक पद पर नियोजित होने की सूचना दी गई है जिला कार्यक्रम पदाधिकारी को स्थापना सुपौल पर संस्कृत पत्र में जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना के द्वारा वर्णित शिक्षिका नर सतवानों के दो जन्मतिथि कारण सब बिहार विद्यालय परीक्षा समिति से निर्गत 15 /10 1982 है एवं मदरसा बोर्ड पटना से निर्गत जन्म तिथि 15 /6/ 1987 अंकित रहने की पुष्टि करते हुए निया मां अनुसार कार्रवाई करने हेतु अनुरोध भी किया गया लेकिन इस संबंध में अभी तक कोई कार्रवाई नहीं किया गया इस संबंध में जब इस संबंध में वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज़ रिपोर्टर मुकेश कुमार झा प्रखंड विकास पदाधिकारी से बात किया फोन तो उनका कहना हुआ की जिला से चिट्ठी प्राप्त हुई है लेकिन मैं अभी तक पढ़ा नहीं हूं मैं पढ़ के बताऊंगा ऐसे अनेकों मामला है जिसका उद्वेदन होना बाकी है फुल पड़ रही है यह मामला लगता है की सारी पदाधिकारी की मिली भगत से यह घटना को अंजाम दिया जा रहा है
2,510 Less than a minute