A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेताज़ा खबर

स्कूल शिक्षा मंत्री को सौंपा ज्ञापन

स्कूल शिक्षा मंत्री को सौंपा ज्ञापन

गाडरवारा। गत दिवस उच्च माध्यमिक शिक्षक संघ जिला नरसिंहपुर के समस्त शिक्षकों ने प्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री राव उदय प्रताप सिंह को समयमान वेतनमान के संबंध में ज्ञापन लक्ष्मी टाउनशिप स्थित कार्यालय पहुंचकर सौंपा। ज्ञापन में उल्लेखित किया गया है कि
उच्च माध्यमिक शिक्षकों के समय मान वेतनमान का आदेश बहुत पहले हो चुका है जिसका अनुमोदन वित्त विभाग भी कर चुका है किंतु इसकी प्रक्रिया प्रचलन में नहीं होने से प्रदेश के समस्त उच्च माध्यमिक शिक्षकों का वेतन निर्धारण नहीं हो पा रहा है । ज्ञापन मे शिक्षा मंत्री श्री सिंह से निवेदन किया है कि जिस प्रकार व्याख्याता संवर्ग के समय मान वेतनमान के निर्धारण के आदेश के लिए संभागीय संयुक्त संचालक लोक शिक्षण को अधिकृत किया था ठीक उसी प्रकार उच्च माध्यमिक शिक्षक के समय मान वेतनमान का निर्धारण करने के लिए संभागीय संयुक्त संचालक लोक शिक्षण को अधिकृत किया जावे ताकि प्रक्रिया शीघ्रता से सम्पादित हो सके। मंत्री श्री सिंह ने शीघ्र निराकरण करने का आश्वासन दिया है। ज्ञापन देने वालो में सुशील शर्मा, विनय शंकर शर्मा राजेश गुप्ता ,राजेश दुबे, चंद्रकांत विश्वकर्मा ,के के राजोरिया , ललित गिरदौनीया, महेश अधरुज, मनमोहन शर्मा ,दौलत पटेल ,मधुसूदन पटैल, के के दुबे एवं अन्य शिक्षक साथी उपस्थित रहे।

Back to top button
error: Content is protected !!