नई सरकार के गठन के बाद तबादलों के दौर में नव पदस्थापित तहसीलदार भार्गवी सांदु ने नोहर तहसीलदार के पद पर पदभार ग्रहण कर लिया।सवाल के जवाब ।ए तहसीलदार भार्गवी सांदु ने कहा कि वो जनसेवक है और जनता को सेवा उपलब्ध करवाना ही उनका काम हैं।भार्गवी ने कहा कि कार्यालय में आने वाला चाहे पुरुष हो महिला हो बच्चा हो सबका कार्य प्राथमिकता से किया जाएगा।नव पदस्थापित तहसीलदार ने कहा कि महिला लोकसेवक होने के नाते कार्यालय में आने वाली महिला परिवादी का विशेष ध्यान रखा जाएगा।
नोहर..जिला..हनुमानगढ़…राजस्थान से मोहरसिंह की रिपोर्ट।
बाइट… भार्गवी सांदु