अतिंम वर्ष के छात्र-छात्राओं को दी विदाई
आज बृज में होली रे रसिया, चंग रो धमाल, यशोदा थारो नन्दलाल जैसे भजनों पर हुआ नृत्य
जयपुर | रेनवाल मांजी कस्बे में स्थित श्री कल्याण महाविद्यालय फाग महोत्सव व फाइनल ईयर के स्टूडेंट के विदाई समारोह का आयोजन निदेशक मंगल चंद यादव की अध्यक्षता में किया गया। फागोत्सव में महाविद्यालय की छात्राओं ने फाग नृत्यो की रंगारंग प्रस्तुति पेश कर राजस्थानी संस्कृति की झलक दिखाई। साथ राधाकृष्ण की मनमोहक झांकी के कृष्ण संगीत आकर्षण का केंद्र रहा जिसमे रंग गुलाल पुष्प वर्षा की गई । प्रधानाचार्य रामस्वरूप जाट ने कहा कि राजस्थान विश्वविद्यालय की परीक्षा में उच्च अंक लाने, महाविद्यालय, परिवार व क्षेत्र का नाम रोशन करने के लिए विद्वान साथियों द्वारा प्रेरणा दी गई। सहनिदेशक रामचंद्र जाट ने मोटीवेशनल विद्यार्थियो को मोटीवेशन किया। निदेशक मंगल चंद यादव ने विद्यार्थियो को परीक्षा के दौरान किसी प्रकार से नहीं घबराने की बात कही और शांत मन व हौसला रखते हुए परीक्षा देने की बात कही। इससे पूर्व मां शारदे के समक्ष दीप प्रज्वलित करते हुए पूजा अर्चना की । जूनियर विद्यार्थियो द्वारा कलम भेंट कर मुंह मीठा करवाकर सीनियर के विद्यार्थियो को विदाई दी। इस दौरान निदेशक मंगल चंद यादव, सहनिदेशक रामचंद जाट, प्रधानाचार्य रामस्वरूप जाट, नारायण लाल धांधा, मदन लाल कुमावत, राजेश छाबा, सुरेश चौधरी, ओमप्रकाश चौधरी, रिंकू चौधरी, भंवर लाल निठारवाल, राकेश चौधरी, हरिशंकर, अनुराधा, लक्ष्मी कंवर सहित व्याख्याता व कॉलेज के विद्यार्थी मौजुद रहे।