NTA द्वारा देश भर में आयोजित CUET-PG प्रतियोगिता परीक्षा आयोजनों का तरीका, छात्रों एवं अभिभावकों के लिए आर्थिक मानसिक छलावा महसूस हो रहा है। छात्रों द्वारा हो रही परेशानी की विभिन्न माध्यमों से सूचना पश्चात भी मानने एवं संशोधन करने को तैयार नही, देश भर में PG कोर्स जैसे MA, LLB, MBA, के लिए पिछले कुछ सालों से NTA द्वारा संचालित करने की सिफारिश लागू की गई, इसका अधिकांश शिक्षाविद, छात्र संगठन द्वारा विरोध दर्ज कराया गया, लेकिन सरकार एवं शिक्षा तंत्र द्वारा सुझावों को दरकिनार करते हुए प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन किया जाता रहा है। पिछले सालों का अनुभव रहा है कि, कई राउंड वेटिंग लिस्ट एडमिशन विलम्ब तक चलता रहा है।इस बार तो NTA ने बेहतरीन मजाक करते हुए। छात्रों को परीक्षा के एकदिवसीय पूर्व एडमिट कार्ड अपलोड कर, दूसरे दिन शहर से ही नही अपितु राज्य के बाहर 400-700 किलोमीटर दूर के सेंटर आलोट कर परीक्षा केंद्र पर पहुंचने का आदेश जारी कर दिया। एक छात्रा ने वंदे भारत लाइव न्यूज चैनल को सूचना देकर बताया कि, मेरे एडमिट कार्ड अपलोड आज हुआ़ है। तथा परीक्षा केंद्र जालना महाराष्ट्र में जो इंदौर से 600-700 किलोमीटर दूर है। मैं अकेली जाने में असमर्थ हूं तीन दिन परीक्षा है। परिजनों के साथ जाने आने का किराया 1000/- प्रति व्यक्ति एक तरफ़ का किराया है। लोकल किराया शामिल नही, कम से कम रहना खाना भी 3000-4000 तीन दिन का कुल एवरेज औसत एक परीक्षार्थी द्वारा 8000-10000 हजार केवल प्रतियोगिता परीक्षा में सम्मिलित होने पर खर्च है। होना ना होना, एडमिशन प्रतिक्रिया अलग, अचानक यात्रा प्रारम्भ करने पर बस या ट्रेन के भीड़भाड़ ओर धक्का मुक्की अलग, यह कितना उचित कितना वाजिब, क्या प्रशासन को इस मुद्दे पर गंभीरता से विचार नही करना चाहिए।
0