*राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के तत्वावधान में धर्म रक्षा कार्यक्रम किया गया।*
गुमला जिला के चैनपुर प्रखंड स्थित कुरूमगढ़ थाना क्षेत्र के द्वारसेनी धाम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के तत्वावधान में सरना सनातन धर्म का धर्म रक्षा कार्यक्रम किया गया ।
जिसमें सैंकडों कि संख्या में सरना सनातन धर्म के सनातन बंधु सामिल हुए। जिसमें द्वारसेनी धाम में कुरूमगढ़ क्षेत्र के तिन पंचायत से के बैगाओं के द्वारा अपनें गांव के नदी तालाब झरना और सरना चुवां का जल लेकर आए और सबको एक घड़े में जमा कर उस जल का जलाभिषेक किया गया सभी गांव के बैगा पहान के द्वारा द्वारसेनी में बुढ़ा महादेव पर जलाभिषेक किया गया। साथ जालाभिषेक के पश्चात कुरूमगढ़ के शिवालय तक कलश यात्रा कर कुरुमगढ़ के शिवालय पर जलाभिषेक किया गया।
वहीं जलाभिषेक के पश्चात कार्यक्रम में शामिल लोगों का अभिवादन करते हुए गुमला जिला के जिला प्रचारक अजीत जी नें कहा कि सरना सनातन एक है और हम हबको आपस में मिलकर रहना है हजारों वर्षों से हम एक जगह मिल कर रह रहे हैं और हम सभी प्राकृतिक कि पुजा कर रहे हैं पर हमारे भोले भाले वनवासी बंधुओं को बरगला कर धर्मांतरण कर दिया जा रहा है। अतः हम सबको एक होकर रहना है और एक दुसरे का सुख दूख में शामिल होना है तभी हम अपनें संगठित रहेंगे अन्यथा हमारे समाज को तोड़नें में किसी को देर नहीं लगेगा।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से कार्यक्रम में कार्यक्रम के अध्यक्ष विष्णु सिंह,अजित खेरवार,रामलखन खेरवार,मनिल खेरवार, अजित बैगा सहित अन्य लोग शामिल थे।