A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedअन्य खबरेगढ़वाझारखंड

बंशीधर नगर प्रखंड क्षेत्र पंचायत क्धवान से सहिया के चुनाव का लोगों ने किया दूसरी बार विरोध।  

सहिया दीदी के लिए चुनाव का पंचायत वासियों ने किया विरोध ।

संवाददाता अखिलेश विश्वकर्मा का रिपोर्ट गढ़वा बंशीधर नगर से

सहिया के चुनाव का लोगों ने किया दूसरी बार विरोध। कधवन पंचायत में सहिया के चुनाव लेकर बैठक की गई  स्वास्थ्य अधिकारी डॉ संतोष कुमार ANM फूल कुमारी तिर्की पर्यवेक्षक। सुभाष पासवान अशफाक अहमद राजेश कुमार

मुखिया वार्ड सदस्य तथा ग्रामीण जनता मौजूद थे मुखिया फिरदौस अंसारी

शांतिपूर्ण चुनाव कराने का लेकर बैठक की गई जिसमें सहिया प्रत्याशी का नाम दर्ज कराया जिसमे नाम रखा गया

(1) सरिता देवी (2) रुखसाना खातून विधवा ( 3) रुखसाना बनो पति आलमगीर अंसारी (4) रसदा खातून ( 5) सबिता देवी पति

नाम रखा गया था जिसमें काफी जनसंख्या में ग्रामीण मौजूद थे रसदा बीबी की पक्ष के गुटो ने काफी विरोध करने लगे बताएं जा रहे है की दूसरे सहिया का मुहाला से बुलाए गए थे पब्लिक इसी के लेकर विरोध हंगामा कराने लगे_दूसरे पक्ष से भी

रुखसाना बानो के ओर से उनके पक्ष के गुटो ने भी विरोध करना चालू कर दिया जिसमें काफी विरोध हंगामा करने लगे उनके कहना है कि रसदा खातून पिता साबिर शाह

माता इशरत बीबी बताया जा रहे हैं जो पहले से इशरत बीबी सहिया में कार्यरत हैं जो अपनी बेटी को भी रसादा खातून को सहिया में प्रत्याशी के रूप में नाम दर्ज कराई थी जिस के लेकर हम लोग विरोध किया

जिनका घर दूधी बताया जा रहे हैं दोनों गुटों ने मिलकर विरोध हंगामा करने लगे   पहली बार सार्वजनिक जगह पर नहीं करने के लेकर विरोध किए गए थे

उसे देखते तत्काल पर्यवेक्षक

ने बोले की इसे रद्द करने के लिए निर्णय लिया गया अगले चिट्ठी आने तक इंतजार करें

Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!