A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेउत्तर प्रदेशताज़ा खबर

किसान रजिस्ट्री कराने को उमड़ी भीड़

वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज अंबेडकर नगर

किसान रजिस्ट्री कराने को उमड़ी भीड़

अंबेडकरनगर। जिले में किसान कार्ड बनाने के अभियान की सोमवार से विधिवत शुरुआत हो गई। डीएम की अध्यक्षता में कटेहरी के आदमपुर तिंदौली तथा अन्य तहसीलों के अलग-अलग गांव में एसडीएम, तहसीलदार, बीडीओ और कृषि विभाग के कर्मचारियोंं के सहयोग से फार्मर रजिस्ट्री का शुभारंभ हुआ। पहले दिन दो हजार किसानों ने किसान रजिस्ट्री के लिए आवेदन किया।
आदमपुर में मुख्य अतिथि के रूप में एमएलसी हरिओम पांडेय मौजूद रहे। कार्यक्रम स्थल पर कृषि विभाग से संबंधित 15 स्टाॅल लगाए गए। यहां किसानों की भीड़ योजनाओं की जानकारी के लिए उमड़ पड़ी। डीएम अविनाश सिंह ने कहा कि गांव में 709 आयुष्मान कार्ड व 476 पीएम किसान के लाभार्थी हैं, इन सभी की किसान रजिस्ट्री कराने के बाद किसान कार्ड बनवाया जाए। एडीएम सदानंद गुप्त ने विश्वकर्मा योजना, आयुष्मान कार्ड के बारे में जानकारी लेने के साथ ही योजना के आच्छादित तीन लाभार्थियों को योजना के बारे में विस्तार से बताया।
एमएलसी ने कहा कि सभी पात्र ग्रामीण योजना के बारे में जानें और उसका लाभ उठाएं। किसान रजिस्ट्री कराने के लिए 162 किसान अपना नाम, पिता का नाम, गांव का नाम, आधार कार्ड नंबर, खेत का रकबा, खसरा नंबर, मोबाइल नंबर आदि विवरण लेकर आए थे। इन सभी का विवरण ऑनलाइन कर किसानों की रजिस्ट्री की कार्रवाई की गई। शेष बचे किसानों के लिए मंगलवार को कैंप लगाकर शतप्रतिशत कार्य पूरा कराया जाएगा। इसके बाद उपकृषि निदेशक डाॅ. अश्विनी कुमार सिंह ने किसानों को आत्मा योजना एवं त्वरित मक्का विकास कार्यक्रम योजना के बारे में जागरूक किया। इस दौरान जिला कृषि अधिकारी पीयूष राय समेत अन्य अधिकारी और किसान मौजूद रहे।

ANGAD YADAV AMBEDKAR NAGAR UP

🌺 वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज एवं समाचार पत्र 🎥 उत्तर प्रदेश 🌺🌺
Back to top button
error: Content is protected !!