A2Z सभी खबर सभी जिले कीCOVID-19अन्य खबरेउत्तर प्रदेशकानपुरकुशीनगरताज़ा खबर

किसान सम्मान दिवस एवं जनपद स्तरीय कृषक गोष्ठी कार्यक्रम का किया गया आयोजन

106 किसानों में से 70 किसानों को विकास खंड स्तर पर तथा 36 किसानों को जनपद स्तर पर किया गया सम्मानित

कुशीनगर । जिला पंचायत सभागार में चौधरी चरण सिंह जी की जयंती किसान सम्मान दिवस एवं जनपद स्तरीय कृषक गोष्ठी कार्यक्रम के अंतर्गत बृहद फसल उत्पादन करने वाले विभिन्न फसलों यथा गेहूं, धान, रागी ,बाजरा, कोदो आदि सहित कृषि विभाग की अनुषांगिक विभागों जैसे उद्यान, रेशम, मत्स्य, पशु चिकित्सा विभागों के प्रगतिशील एवं उन्नतशील किसानों/ पशुपालकों को प्रशस्ति पत्र तथा साल भेंट कर सम्मानित करते हुए प्रोत्साहित किया गया। कार्यक्रम का औपचारिक शुभारंभ सदर विधायक मनीष जायसवाल, उपाध्यक्ष बीज विकास निगम राजेश्वर सिंह, जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज, मुख्य विकास अधिकारी गुंजन द्विवेदी तथा विशिष्ट गणमान्य एवं वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया। तत्पश्चात मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों द्वारा किसान दिवस की महत्ता, चौधरी चरण सिंह की कृषि तथा विभिन्न क्षेत्रों में अतुलनीय योगदान तथा वर्ष 2024 के अंतर्गत विभिन्न फसलों के क्षेत्र में प्रति हेक्टेयर अधिक उत्पादन करने वाले किसानों को सम्मानित कर उनका उत्साह वर्धन किया गया। इस अवसर पर विधायक सदर/ पडरौना मनीष जायसवाल ने कहा कि आज हम सभी लोग किसानों पर अपना सर्वस्व न्योछावर करने वाले चौधरी चरण सिंह की जयंती, किसान सम्मान दिवस एवं जनपद स्तरीय किसान गोष्ठी के उपलक्ष्य में एकत्रित हुए हैं। जनपद के प्रगतिशील एवं कुशीनगर में कृषि क्षेत्र में अपना विशिष्ट योगदान देने वाले किसानों को पुरस्कृत करने हेतु यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है। 30- 40 वर्ष से श्रीअन्न की महत्ता, उसकी उपयोगिता को लोग भूलते जा रहे थे जिससे तमाम बीमारियों से लोग ग्रसित हो रहे थे। आमजन को कृषि विशिष्ट उत्पादों का लाभ पहुंचने की दृष्टिकोण से देश के यशस्वी प्रधानमंत्री और प्रदेश के मुख्यमंत्री के नेतृत्व में श्रीअन्न के साथ-साथ अन्य फसलों के उत्पादन पर विशेष बल दिया गया है। पहले गन्ना किसानों को फसल का भुगतान तथा मुआवजा मिलने में देरी होती थी लेकिन आज किसानों के खाते में यथाशीघ्र धनराशि अंतरित हो रही है। आवश्यकता अनुसार फसलों की सिंचाई करने हेतु नलकूप लगाए जा रहे हैं। नलकूप स्थापित करने से किसानों के खेत सिंचाई के संसाधन से परिपूर्ण हो जाते हैं। किसान सम्मान निधि योजना के माध्यम से भी किसानों को बल मिला है।

इस अवसर पर उपाध्यक्ष बीज विकास निगम राजेश्वर सिंह ने कहा कि आए हुए सभी आगंतुक किसानों को प्रणाम करता हूं आपके द्वारा उगाए गए कृषि उत्पादन पूरा देश और प्रदेश खा रहा है। वर्तमान सरकार किसान भाइयों के हित के लिए तथा किसानों की आय को बेहतर करने के लिए पूरी तत्परता के साथ कार्य कर रही हैं।कृषि के विभिन्न क्षेत्रों में सुधारात्मक कार्य किया जा रहे हैं। प्रदेश के जिन जनपदों में जैसे उरई, झांसी, हमीरपुर, महोबा जहां पानी का अभाव था, वहां भी पानी की समुचित व्यवस्था कर खेती को सुदृढ़ीकरण का कार्य किया जा रहा है तथा उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाने की दिशा में प्रतिदिन सुधारात्मक एवं विकासात्मक कार्य सरकार द्वारा किया जा रहा है।
इस अवसर पर जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज ने कहा कि भारत तथा उत्तर प्रदेश मुख्य रूप से कृषि प्रधान के रूप में जाना जाता है। सकल घरेलू उत्पाद का एक तथा आय का एक विशिष्ट हिस्सा कृषि, बागवानी, उद्यानी, मत्स्य आदि क्षेत्रों से प्राप्त होता है। आर्थिक एवं सामाजिक दृष्टिकोण से खेती एवं किसानी महत्वपूर्ण स्थान रखता है। किसानों को नमन करते हुए उन्होंने कहा कि आज जनपद कुशीनगर के किसान केवल गन्ना में ही नहीं, अपितु हल्दी, केला तथा उसके विभिन्न उत्पादों एवं अन्य बागवानी/ उद्यानी फसलों के उत्पादन के क्षेत्र में भी पूरे भारत में जाना जाता है। किसानों की आय को दोगुना करना, खेती की लागत को कम करना, विभिन्न फसलों के उत्पादों का सही मूल्य दिलाना भी है। जनपद में एफपीओ लगातार कार्यरत भी हैं। उन्होंने सभी किसान भाइयों से अपील की किया है कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना कि अगले किस्त पाने हेतु फार्मर आईडी आवश्यक है इसीलिए आप सभी किसान भाई अपने ग्राम पंचायत या ब्लॉक स्तरीय आयोजित कैंपों तथा सहज जन सेवा केंद्रों के माध्यम से फार्मर आईडी अवश्य बनवाएं ताकि कृषि विभाग की योजनाओं से आगे भी लाभान्वित हो सके। पूरा सरकारी तंत्र आपके साथ है। इस गोष्ठी के माध्यम से खेती के नवीन तकनीक डीएपी यूरिया उर्वरक के प्रयोग की जानकारी दी जाएगी।
इस अवसर पर कुल 106 किसानों में से 70 किसानों को विकास खंड स्तर पर तथा 36 किसानों को जनपद स्तर पर जिला पंचायत सभागार में सम्मानित किया गया। इसके अंतर्गत कृषि विभाग से कुल 18 किसान भाइयों को, मत्स्य विभाग से 2, रेशम विभाग से 2, उद्यान विभाग से 6, पशुपालन विभाग से 6 गन्ना विभाग से 2 किसान भाइयों को सम्मानित किया गया। गेहूं के क्षेत्र में प्रति हेक्टेयर अधिक उत्पादन करने हेतु, धान के क्षेत्र में, सरसों के क्षेत्र मे, रागी में वृहत उत्पादन हेतु, मसूर में, बाजरा में , ज्वार में , मत्स्य पालन में, गन्ना उत्पादन में, रेशम उत्पादन हेतु, केले की खेती में, प्याज की खेती हेतु, फूलगोभी की खेती हेतु, पशुपालन के क्षेत्र में आदि क्षेत्रों में किसान भाइयों को पुरस्कृत किया गया।
इस अवसर पर जिला पंचायत बाह्य परिसर में उद्यान विभाग, कृषि विभाग, रेशम विभाग मत्स्य पालन विभाग गन्ना विभाग तथा अन्य अनुषांगिक विभागों के द्वारा स्टॉल प्रदर्शनी भी लगाई गई, जिसका अवलोकन किसान भाइयों सहित मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों द्वारा किया गया।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी गुंजन द्विवेदी, उप कृषि निदेशक आशीष कुमार, जिला कृषि अधिकारी डॉक्टर मेनका, जिला उद्यान अधिकारी कृष्ण कुमार, पशु चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर रविंद्र प्रसाद, अन्य जनप्रतिनिधि गण तथा वरिष्ठ अधिकारी गण, किसान भाई एवं कर्मचारी गण उपस्थित रहे।


Discover more from Vande Bharat Live Tv News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Back to top button
error: Content is protected !!