

पंचायत में गो-सेवकों के आह्वान पर बिल्हा नगर बंद सफल रहा। उन्होंने गाय काटने वालों की गिरफ्तारी के साथ ही मुख्य आरोपित महिला पार्षद की गिरफ्तारी की मांग किया। उन्होंने गोसेवकों पर हमला करने वाले पर कार्रवाई को लेकर प्रशासन को घेरा और नगर में दुकानें बंद करने दुकानदारों से अपील की। इस पर मंगलवार को लगभग सभी दुकानें बंद रही।
ज्ञात हो वार्ड क्रमांक 11 उड़ियापारा बिल्हा में बीते खुलेआम गो मांस को काटकर बेचा जा रहा था। महिला द्वारा धारदार हथियार से काटने की वीडियो इंटरनेट में वाइरल होने पर गो सेवक वहां पहुंचे। तब गो मांस को काटने वाले लोगों द्वारा गो सेवकों को हथियार से प्राणघातक हमला किया गया।

को बड़ी संख्या में गौ सेवको में नगर बंद ले लिए नगर के दुकानदारों से आग्रह किया कुछ दुकानदार पूर्व से दुकान बंद कर लिए थे गौ सेवको ने गाय काटने वाले की गिरफ्तारी के साथ ही मुख्य आरोपित महिला पार्षद की गिरफ्तारी की मांग किया । इस दौरान उन्होंने जमकर नारेबाजी की इस दौरान गौ सेवको ने नगर भ्रमण किया इस दौरान गौ सेवको में विपुल शर्मा, मोती लाल यादव, बाबा शर्मा, मनजीत सिंह, गोपाल, ठाकुर राम सिंह, राजा साहू, मनीष कौशिक, आकांक्षा कौशिक, सिद्धार्थ शर्मा, टोबू,शिबू, श्रीवास, विकाश यादव बड़ी संख्या मेगौ सेवक शामिल रहे।













