
सुपौल – सुपौल जिला मुख्यालय स्थित करजाइन पंचायत अन्तर्गत बसावनपट्टी वार्ड नंबर 04 स्थित चैनल में ठीकेदार के द्वारा तोड़े गए पुल का नहीं हुआ निर्माण लोगों को होती हैं परेशानी, ग्राम पंचायत के मुखिया भी नहीं देता है ध्यान स्थानीय लोगों में देखने मिला आक्रोश। इस गांव के लोगों का कहना हैं कि इस में चैनल वर्ष 2008 में इस जगह पर पुर्व के द्वारा पुलिया निमार्ण किया गया था,जो पानी अधिक मात्रा में नहीं खीच पाता था, जब 2018 में ग्रामीण संपर्क योजना के तहत जब रोड का निर्माण हो रहा था,उसके एक साल बाद उस रोड के ठीकेदार रोड बचाने के कारण इस पुल को तोड़ दिया, और उन्होंने ग्रामीण को आश्वासन दिया कि ये पुल अगले साल फ़िर बन जाएगा 5साल बीत गया लेकिन अभी इस पुलिया का निर्माण नहीं हुआ है । पिछले कार्यपालक अभियंता के द्वारा इसका निरक्षण भी किया था, लोगों आस जगी कि अब पुल का निर्माण हो जाएगा लेकिन वर्षा प्रारंभ होते ये सब चकनाचूर हो गया है। यहां की लोगों का कहना हैं कि न बना हुआ पुल ठीकेदार जान बूझकर तोड़ा