A2Z सभी खबर सभी जिले कीLok Sabha Chunav 2024छिंदवाडामध्यप्रदेश

राजनीति समाचार

हराई ( छिंदवाड़ा )राज परिवार का इतिहास

छिंदवाड़ा के आदिवासी विधानसभा अमरवाड़ा के विधायक ने कल पत्नी एवं बहन के साथ मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के निवास में पहुंचकर भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता लेकर राजनीति गलियारों में हलचल मजा दिया और सबको चौंका दिया,,, अमरवाड़ा विधानसभा के तीसरी बार के विधायक राजा कमलेश शाह ने भारतीय जनता पार्टी ज्वाइन कर उनके साथ उनकी पत्नी माधवी शाह एवं एवं कई क्षेत्रीय नेता ने भारतीय जनता पार्टी ज्वाइन की,,,,,
2023 में 25000 वोट से जीते थे कमलेश शाह पांच महीने पहले हुए विधानसभा चुनाव 2023 को के रिकॉर्ड को देखा जाए तो अमरवाड़ा क्षेत्र के कमलेश शाह को 109765 वोट मिले थे ।। और वे तीसरी बार क्षेत्र के विधायक बने थे
संसदीय चुनाव में आदिवासी अंचलों का वोट बैंक बहुत ही काम आता है या कहना है राजनीतिक विशेषकों का उनके अनुसार जीत हार का अंतर आदिवासी दूर अंचल क्षेत्र के मतदाता पर निर्भर रहता है कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पदाधिकारी से अपना निजी स्वास्थ्य बता रहे हैं लेकिन राजनीति समीकरण बिगाड़ सकता है ,,,,,
आदिवासी अंचल में राज परिवार का विशेष दवा है जिसके कारण लोग उनकी हर मांग को आदेश समझ कर पूरा पालन करते हैं राज परिवार का इतिहास हमेशा से धर्म एवं समाज के हित के लिए कार्य करता है कांग्रेस से आए कांग्रेस से आए भारतीय जनता पार्टी के में शामिल हुए विधायक का कहना है कि सांसद नकुलनाथ कार्यकर्ता एवं नेता गानों की बात को तवज्जो नहीं देते उनका अपमान करते हैं वह मिशन 29 में मोदी की गारंटी एवं मोदी के संकल्प को पूरा करेंगे

Vande Bharat Live Tv News

RANJEET DAHERIYA CHHINDWARA MP

मैं वंदे भारत का सिटी रिपोर्टर जिला छिंदवाड़ा मध्य प्रदेश से अपने आसपास की खबरें एवं जनहित समस्याओं को पहुंचता हूं,,,6263470137
Back to top button
error: Content is protected !!