A2Z सभी खबर सभी जिले कीताज़ा खबर

मैट्रिक परीक्षा में ग्रामीण बच्चो ने भी लहराया परचम

ग्रामीण क्षेत्र के बच्चो ने मैट्रिक परीक्षा परिणाम में अपनी प्रतिभा का लहराया पर्चा
सारण जिले के धर्मपुरजाफर पंचायत स्थित अमनौर जान गांवके भट्ठी राय के पुत्र सुधीर कुमार मैट्रिक परीक्षा 472 अंक यानि 94.4 प्रतिशत अंक लाकर गांव के साथ पूरे प्रखंड का नाम रौशन किया है। इनके पिता असम में फल विक्रेता है। बाहर रहकर ही परिवार का लालन पोषण करते हैं मां गृहणी है। युवक दो भाई में बड़ा है। बच्चा मां के निगरानी में ही रहकर पढ़ाई किया। कहा गया है कि होनहार बिरवान के होते चिकने पात यही कहावत सुधीर जैसे बच्चे सबीत कर रहे है। इन्होंने बताया की प्रारंभिक शिक्षा प्राथमिक सरकारी विद्यालय से तथा मैट्रिक अमनौर हाई स्कूल से किया। अमनौर के गुरुकुल क्लासेज में नौवीं से तैयारी करता था। अब ग्रामीण बच्चे भी शहर को पछाड़ने लगे है। अपने सफलता का श्रेय अश्विनी कुमार तिवारी सर को बताया। सुधीर को एक कुशल इंजीनियर बनना है।।

Back to top button
error: Content is protected !!