A2Z सभी खबर सभी जिले कीताज़ा खबर

एमडीएम बनाते समय सिलेंडर में लगी आग

टला बड़ा हादसा

एमडीएम बनाते समय सिलेंडर में लगी आग,टला बड़ा हादसा

    1. गोण्डा—–प्राथमिक विद्यालय में एमडीएम बनाते समय एक बड़ा हादसा हो गया। स्कूल के रसोई घर में गैस सिलेंडर में अचानक आग लग गई। जिसके बाद वहां अफरा-तफरी मच गई।बड़ी मशक्क़त से आग पर काबू पाया गया।यह हादसा सोमवार को कटरा बाजार विकास खंड के प्राथमिक विद्यालय भगहरिया भगवानपुर में हुआ है।घटना करीब ग्यारह बजे दिन की है।स्कूल में एमडीएम बन रहा था।विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक चंद्रशेखर तिवारी ने बताया कि रसोईघर में रसोइया जगपता,शिवलली व मुन्ना खाना बना रहे थी इसी बीच रसोई घर में रखे गैस सिलेंडर में अचानक आग लग गई।आग देखकर रसोइयों ने चीखना चिल्लाना शुरू किया। उनकी चीख सुनकर स्कूल के अध्यापक भाईलाल कनोजिया,संजय वर्मा व कमलेश तिवारी दौड़कर रसोई घर पहुंचे और किसी प्रकार ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया। आग बुझाने में प्रभारी प्रधानाध्यापक चंद्रशेखर तिवारी का चेहरा भी आंशिक रूप से झुलस गया।गनीमत यह थी कि घटना के समय वहां आस-पास स्कूल के बच्चे नहीं थे अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था।
Back to top button
error: Content is protected !!