
जिला शाहजहांपुर के ब्लाक बण्डा के अन्तर्गत आने वाला गांव नारायणपुर में दिन के 12 बजे कंबाइन गेहूं की फसल काट रही थी कंबाइन के सिलेनसर में अधिक मात्रा में कार्वन इकट्ठा हो जाने के कारण से कंबाइन के सिलेंसर से एक छोटी सी आग की चिनगारी निकली जो गेहूं की फसल में जा गिरी
कंबाइन के पास में उपस्थित लोग कुछ समझ पाते आग की उस छोटी सी चिंगारी चिनगारी ने प्रचंड रूप धारण कर लिया आग की उस प्रचंडता के सामने जो भी आया उसकी जीवनलीला समाप्त हो गई उस आग में 6 सरदारों के झाला 9 लोग भारी संख्या में पालतू पशु और भारी संख्या में गेहूं की फसल जल कर राख हो गई