हाईस्कूल में सुभागी देवी इंटर कालेज की हर्षिता शर्मा ने 96.50 प्रतिशत अंक लाकर न सिर्फ जिले को टाप किया है, बल्कि प्रदेश के टॉपरों में सातवां स्थान प्राप्त किया है। इंटरमीडिएट में बीपीएस इंटर कालेज मधुबन के सूर्यांश सिंह ने 90.40 प्रतिशत अंक लाकर जिला टॉप किया है।
2,512 Less than a minute