रिपोर्ट – रवि पंथी
लटेरी-: गर्मी का मौसम आते ही तपन बढ़ जाती है और अधिकांश नदी नाले सूख जाते हैं. अब ऐसे में बेजुबान पक्षी भी पानी की तलाश में भटकते रहते हैं. जिसे देखते हुए विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय के कर्मचारियों द्वारा कार्यालय परिसर में मिट्टी के सकोरे वृक्षों पर लगाए । उस मिट्टी के पात्र में प्रतिदिन पानी भरेंगे, जिससे बेजुबान पक्षियों की प्यास भी बुझेगी और उन्हें पानी के लिए भटकना नहीं पड़ेगा.
गर्मी में पक्षियों की प्यास बुझाने के लिए कार्यालय के कर्मचारियों द्वारा यह कदम उठाया है. साथ ही लोगों से यह अपील भी कर रहे हैं कि आप सभी लोग अपने घरों की छत पर या घर के आसपास लगे वृक्षों पर मिट्टी के पात्र यानी सकोरे जरूर लगाएं और उसमें प्रतिदिन पानी भरते रहें ताकि बेजुबान पक्षियों की प्यास बुझ सके। इस दौरान विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी वीरेंद्र कुमार बघेल, नन्नू लाल भील, सतीष वास्त्री, कमल सिंह, गणेशराम मीना, रवि पंथी, फरीद खान मौजूद रहे।