[pj-news-ticker]

A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेआगराउत्तर प्रदेशताज़ा खबर

सहरनीय कार्य थाना जीआरपी आगरा कैंट

सहरनीय कार्य थाना जीआरपी आगरा कैंट

चैनल से जुड़ने के लिए इमेज पर क्लिक करें

आगरा। पुलिस अधीक्षक रेलवे आदित्य लांग्हे द्वारा गुम हुये बच्चों को परिजनों से मिलाये जाने के लिये चलाये जा रहे अभियान आपरेशन मुस्कान के क्रम मे आज दिनांक 15.05.2024 को उ0नि0 राहुल देव मय हमराह कर्म0गण है0का0 विनय कुमार व का0 अतुल कुमार व का0 योगेन्द्र कुमार रेलवे स्टेशन आगरा कैट पर भ्रमण के दौरान दो बच्चे 1- राजीव कुमार पुत्र गिर्राज निवासी उदय का नगला बाके बिहारी मन्दिर के पास नरीपुरा थाना शाहगंज जिला आगरा उम्र- 13 वर्ष व 2- संजय कुमार पुत्र गिरराज निवासी उदय का नगला बाके बिहारी मन्दिर के पास नरीपुरा थाना शाहगंज जिला आगरा उम्र-11 वर्ष मिले दोनो बच्चो को थाना लाकर शालीनता पुर्वक पुछताछ कर जानकारी की गयी तो राजीव कुमार उपरोक्त द्वारा बताया गया कि हम अपनी मम्मी श्रीमती सरोज के साथ रेलवे स्टेशन फतेहाबाद से आगरा कैंट आने के लिये ट्रेन मे चढ रहे थे स्टेशन पर अधिक भीड-भाड होने के कारण मम्मी द्वारा हमे ट्रेन मे चढा दिया व सामान को ट्रेन मे रख दिया था परन्तु अधिक भीड के कारण हमारी मम्मी ट्रेन मे नही चढ पायी उपरोक्त बच्चो को कोई मोबाईल नम्बर नही याद था तो थाना जीआरपी आगरा कैट पुलिस व जीआरपी अनुभाग के मुस्कान टीम द्वारा पुलिस सी प्लान एप के जरिये जानकारी करते जीआरपी आगरा कैंट पुलिस व जीआरपी अनुभाग आगरा की मुस्कान टीम द्वारा बच्चो के निवास स्थान पर उनके परिजन श्री सुनील पुत्र जगन सिंह (ताऊ) व श्री गिर्राज पुत्र कमल सिंह मो0न0 7817076*** (पिता) के उपरोक्त दोनो बच्चो को सकुशल सुपुर्द किया गया । थाना जीआरपी आगरा कैट द्वारा सराहनीय कार्य किया गया । बालक राजीव व संजय उपरोक्त के परिवारिकजन द्वारा जीआरपी आगरा कैंट पुलिस की भूरि भूरि प्रशंसा की गयी।

[yop_poll id="10"]
Back to top button
error: Content is protected !!